तनवीर
हरिद्वार, 8 अगस्त। शुक्रवार को नगर कोतवाली पुलिस और नगर निगम की टीम ने शहर में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। हरकी पैड़ी और आसपास के गंगा घाटों, रोड़ी बेलवाला तथा रोड़वेज बस अड्डा क्षेत्र में चलाए गए अभियान के दौरान नालों और सड़कों पर अतिक्रमण कर लगायी गयी दुकानों, ठेलीयों और खोखों को हटवाया गया। अभियान के दौरान कई खोखों और ठेलीयों को नगर निगम टीम ने जब्त कर लिया। पुलिस और नगर निगम की कार्रवाई से खोखा संचालकों और ठेली लगाने वालों में हड़कंप मचा रहा।
इस दौरान पुलिस और नगर निगम प्रशासन ने दोबारा अतिक्रमण करने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी भी दी। गौरतलब है कि मनसा देवी मंदिर पर हुए हादसे के बाद से प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है। व्यापारियों के साथ बैठक में प्रशासन की और से दस दिनों के अंदर हरकी पैड़ी क्षेत्र और शहर को अतिक्रमण मुक्त करने की बात करते हुए व्यापारियों से सहयोग की अपील करते हुए अपना अतिक्रमण स्वयं हटाने के निर्देश दिए थे।