शांति व श्रद्धाभाव के साथ मनाएं ईद उल अजहा का पर्व-नौशाद अली

Haridwar News
Spread the love

गौरव रसिक


हरिद्वार, 9 जुलाई। समाजसेवी नौशाद अली ने ईद उल अजाह के त्योहार को लेकर लोगों से अपील करते हुए कहा कि ईद उल अजाह का त्यौहार शांति व श्रद्धा से मनाएं। उन्होंने कहा कि ईद उल अजहा का पर्व मुस्लिम समाज द्वारा मनाया जाए जाने वाले मुख्य पर्वो में से एक है। नौशाद अली ने सभी को ईद उल अजहा की बधाई देते हुए कहा कि सभी लोग मिलजुल कर प्रेम पूर्वक पर्व को मनाएं।

कुर्बानी के दौरान दूसरों की भावनाओं का ख्याल रखें और कुर्बानी के बाद साफ सफाई का विशेष प्रबंध करें। ताकि कुर्बानी के अवशेष इधर उधर ना हो सकंे। उन्होंने कहा कि पर्व प्रेम का पैगाम देते हैं। त्यौहार का मकसद किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाना नहीं बल्कि मिलजुल कर रहना है।

नौशाद अली ने कहा कि पुलिस और प्रशासन को ईद उल अजहा के पर्व पर सुरक्षा व साफ सफाई के खास इंतजाम करने चाहिए। रविवार को मनाए जा रहे ईद उल अजहा के पर्व पर सवेरे सबसे पहले ईदगाह व मस्जिदों में नमाज अदा की जाएगी। इसके बाद कुर्बानी की रस्म अदा की जाएगी। इसलिए ईदगाह व मस्जिदों के आसपास साफ सफाई व सुरक्षा के विशेष प्रबंध किए जाने जाने चाहिए। उन्होंने अपील करते हुए खुले स्थानों पर कुर्बानी की रस्म अदा ना करें और कुर्बानी के अवशेषों का सही तरीके से निस्तारण करें। जिससे किसी की भावनाएं आहत ना हों।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *