ज्वालापुर विधानसभा क्षेत्र के गांवों में धूमधाम से मनायी गयी रविदास जयंती

Haridwar News
Spread the love

अमरीश


गुरू रविदास ने बिना भेदभाव के आपसी प्रेमभाव की शिक्षा दी-रवि बहादुर
हरिद्वार, 24 फरवरी। ज्वालापुर विधानसभा क्षेत्र में अहमदपुर, सोहलपुर, दादूबांस, गढ़मीरपुर जोतिगढ़ आदि गांवों में रविदास जयंती कार्यक्रमों शामिल हुए क्षेत्रीय विधायक रवि बहादुर ने सभी को रविदास जयंती की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि संत शिरोमणी गुरू रविदास ने बिना भेदभाव के आपसी प्रेमभाव की शिक्षा दी। ज्वालापुर विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों में रविदास की जयंती धूमधाम से मनाई गई और प्रसाद वितरित किया गया। विधायक रवि बहादुर ने कहा कि संत रविदास के विचार और शिक्षाएं आडंबर छोड़कर सरल जीवन जीने की प्रेरणा देते है

संत शिरोमणि रविदास उन महान पुरुषों में से एक है। जिन्होंने समाज की धारा का रुख मोड़ दिया था। उनके दोहों और पदों से आम जनता का उद्धार हुआ। सहृदयी स्वभाव के संत रविदास संत ने जीवन पर्यन्त तत्कालीन समाज में व्याप्त जाति प्रथा का विरोध और कर्म को महत्ता दी। विधायक रवि बहादुर ने कहा कि संत रविदास की शिक्षाएं सदैव प्रासंगिक रहेंगी। सभी को उनके दिखाए मार्ग का अनुसरण करते हुए आदर्श समाज की रचना में सहयोग करना चाहिए।

इस दौरान जोनी प्रधान, राजू प्रधान, काका सिंह, योगेश कर्णवाल, अर्जुन कुमार, सागर, सतवीर सिंह, रोहताश बर्मन, सोनू बर्मन, प्रधान मांगेराम, दीपक कुमार, सुनील प्रधान, कमल कुमार, शिवा, संजय, राजपाल, धूम सिंह कटारिया, अश्विनी कटारिया, रमेश आर्य, वेदपाल, मोतीराम, मुकेश कुमार, ओमपाल, देशराज, नीलू कुमार सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *