विकास कार्यो के लिए शहरी विकास मंत्री का आभार जताया

Haridwar News
Spread the love

अमरीश

हरिद्वार, 26 अगस्त। भारतीय जनता पार्टी मंडल हरिद्वार के वार्ड नंबर 4 व 5 की बैठक मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र तिवारी की अध्यक्षता में रामलीला मैदान भीमगोडा में सम्पन्न हुई।  जिसमें रामलीला मैदान भीमगोड़ा के पूरे परिसर में टीन शेड लगवाने और बनखंडी आश्रम की सुरक्षा दीवार बनाने के लिए शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक का अभिनंदन क्षेत्र की जनता द्वारा किया गया। बैठक में मुख्य अतिथि भाजपा जिला महामंत्री विकास तिवारी मंत्री प्रतिनिधि के रूप में उपस्थित रहे।

बैठक को संबोधित करते हुए मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र तिवारी ने कहा कि शहरी विकास मंत्री द्वारा भीमगोडा के पूरे रामलीला मैदान में टीन शेड लगाने का प्रस्ताव एवं वनखंडी आश्रम के पीछे पहाड़ की और सुरक्षा दिवार बनाने का प्रस्ताव स्वीकृत होकर धन आवंटित हो गया है और जल्दी ही निर्माण कार्य शुरू कर दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि मदन कौशिक के मंत्री बनने के बाद से हरिद्वार का तेजी से विकास हो रहा है। हरिद्वार को वह सभी सुविधाएं मिलने जा रही है जो बड़े बड़े शहरों और मेट्रो सिटी में होती हैं।

भूमिगत विधुत सप्लाई, भूमिगत गैस, सभी चौराहों एवं पार्कों का सौन्दर्यकरण, सुंदर सड़कों का निर्माण एवं हरकीपौड़ी क्षेत्र का व अन्य घाटों का सौन्दर्यकरण सभी सड़कों पर आधुनिक लाईट, नेशनल हाईवे का जल्द निर्माण, हाईवे पर शहर क्षेत्र में पुलों का निर्माण कार्य व शहर के गली मौहल्लों में पानी व सीवर का कार्य मंत्री मदन कौशिक द्वारा कराया जा रहा है।  जिला महामंत्री विकास तिवारी ने कहा कि एक तरफ मंत्री मदन कौशिक द्वारा विकास के कार्य कराये जा रहे हैं। वहीं दूसरी और कांग्रेस पार्टी विकास के कार्य में अड़चन पैदा कर रही है। उन्होंने कहा कि जीओ कंपनी सड़कों को खोद कर केबिल डालने का कार्य कर रही है। जीओ कंपनी ने नगर निगम से सड़क खोदने हेतु केवल १४०० मीटर की अनुमति ली है।

परन्तु १०० किमी से अधिक सड़क खोद चुके हैं। नगर निगम की मेयर करोड़ों रुपए के इस भ्रष्टाचार पर चुप्पी साधे हुए हैं। जबकि भाजपा पूरे प्रकरण की जांच की मांग कर रही है। इस अवसर पर मंडल महामंत्री तरुण नैयर, कोषाध्यक्ष बलकेश राजोरिया, विमल त्यागी, मंयक मूर्ति भट्ट, सुशील कर्णवाल, बीना कम्बोज ने विचार रखे। बैठक में उमा गिरी, उमा बिष्ट, बीना पंत, संजना, राधा, संगीता, पवन सक्सेना, हिमांशु पंत, राहुल पाठक,अजय चंचल, अशुंल गोयल, सूरज निषाद, देव गिल, सचिन श्रीवास्तव, अणु चैहान आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे। 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *