तनवीर
हरिद्वार:-भूपतवला सुखी नदी मे बरसात का पानी आने से नदी में खड़ा कांवड़ियो का ट्रक गंगा में बह गया। मौसम विभाग द्वारा जारी रेड अलर्ट के बाद एक बार फिर भारी बारिश हुई। बारिश के कारण कांवड़ियों को भारी असुविधाओं का सामना करना पड़ा। भूपतवाला की सुखी नदी भारी बारिश के कारण उफान पर आ गई।
सुखी नदी में खड़ा ट्रक तिनके की तरह गंगा में बह गया। गनीमत रही कि ट्रक में कावड़िए सवार नहीं थे। नदी में बह रहे ट्रक को देखने के लिए लोगों की भीड़ लग गई। ट्रक की वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है, जबकि इससे पूर्व सुखी नदी में बरसाती पानी आने के कारण 7-8 गाड़ियां भी बह गई थी।


