वीरेंद्र रावत ने हरिद्वार के व्यापारियों से की वोट अपील, धुआंधार चलाया जनसंपर्क अभियान

Haridwar News
Spread the love

हरिद्वार।

हरिद्वार लोकसभा सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी वीरेंद्र रावत ने धर्मनगरी के विभिन्न क्षेत्रों में धुआंधार जनसंपर्क अभियान चलाया। इस दौरान वीरेंद्र रावत के साथ कांग्रेसियों की भीड़ उमड़ी रही।उनके द्वारा जनसंपर्क अभियान चलाते हुए हरिद्वार के हर की पैड़ी, कुशा घाट, बड़ा बाजार, मोती बाजार, सब्जी मंडी, विष्णु घाट, भल्ला रोड, पोस्ट ऑफिस आदि बाजारों में लोगों से 19 अप्रैल को ज्यादा से ज्यादा मतदान करने व कांग्रेस को जिताने की अपील की।

जनसंपर्क के दौरान वरिष्ठ व्यापारियों ने वीरेंद्र रावत को आशीर्वाद दिया। इस दौरान वीरेंद्र रावत ने अपील करते हुए कहा कि कांग्रेस हमेशा विकास की पक्षधर रही है लेकिन विकास के नाम पर लोगों का अहित नहीं होना चाहिए।उन्होंने कहा कि जनता ने मौका दिया तो हरिद्वार के विकास में योगदान करूंगा । व्यापारियों की समस्याओं को ध्यान में रखकर विकास कार्य को प्रमुखता से लागू कराया जाएगा।

वरिष्ठ कांग्रेसी नेता डॉ संजय पालीवाल ने कहा कि महंगाई बेरोजगारी से जनता त्रस्त है।भाजपा की गलत नीतियों के कारण मध्यम वर्ग निराशा का सामना कर रहा है।

महानगर अध्यक्ष सतपाल ब्रह्मचारी एवं रविश भटीजा ने कहा कि वीरेंद्र रावत युवा है। धर्मनगरी की जनता ने उन्हें मौका दिया तो निश्चित रूप से हरिद्वार के विकास में नए आयाम रचे जाएंगे। उन्होंने कहा कि प्रचार के दौरान व्यापारियों की भीड़ से अंदाजा लगाया जा सकता है कि व्यापारी उन्हें अपने नेता के रूप में पसंद करते हैं

जनसंपर्क के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी वीरेंद्र रावत के साथ संजय पालीवाल, प्रदीप चौधरी , सतपाल ब्रह्मचारी , रविश भटीजा , कार्तिक शर्मा, अंजु मिश्रा, विमला पांडे, संजय शर्मा, राजीव पाराशर, कपिल शर्मा, विश्रांत शर्मा, अमन गर्ग, विकास चंद्रा, कैस खुराना, अरविंद शर्मा, सुंदर मनवाल, उदयवीर चौहान , जगत सिंह रावत, रमन वसिष्ठ, विमल साट्टू, ओम पहलवान, नीलम शर्मा, सुनील कुमार, अशोक शर्मा, अंजू मिश्रा, शशी झा, लता जोशी, रचना शर्मा
ओपी चौहान, अतीश वर्मा, याग्निक वर्मा, नितिन यादव यदुवंशी,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *