व्यापारियों को शीघ्र राहत प्रदान करे सरकार : डॉ. नीरज सिंघल

Uncategorized
Spread the love

तनवीर

ऊर्जा निगम के अधिकारी बिजली कटौती का ले संज्ञान

हरिद्वार, 19 अगस्त। प्रान्तीय उद्योग प्रतिनिधि व्यापार मण्डल के जिला उपाध्यक्ष डॉ. नीरज सिंघल ने प्रेस को जारी बयान में कहा कि व्यापारियों के हितों में काम करें। व्यापारी कोरोना संक्रमण के चलते अपना व्यापार नहीं कर पा रहा है। कोरोना संक्रमण काल में लगातार बिजली काटौती, बरसात के कारण भी व्यापार पूरी तरह से चौपट हो रहा है। उन्होंने ऊर्जा निगम के अधिकारियों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना काल में बार-बार बिजली कटौती लम्बे समय के लिए नहीं की जाये। बिजली कटौती के कारण व्यापार पूरी तरह से प्रभावित हो रहा है।

नीरज सिंघल ने कहा कि व्यापारी अपने प्रतिष्ठानों पर रोजगार करने के लिए जैसे ही पहुंचते हैं। दिनभर बिजली गुल हो जाती है। आर्थिक रूप से व्यापारी टूट चुका है। बिजली कटौती का असर व्यापार पर पड़ रहा है। उन्हांेने कहा कि जो निर्माण किये जा रहे है वह तेजी के साथ किये जाने चाहिए। भूमिगत बिजली के तार बिछाये जाने को लेकर महीनों से बिजली कटौती की जा रही है। विभागीय अधिकारियों को निर्माण कार्यों को संज्ञान लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार को व्यापारियों को राहत देने के लिए बिजली के बिल, स्कूल की फीस व व्यापारियों पर टैक्स के बोझ को कम करना चाहिए जिससे व्यापारी कुछ राहत महसूस कर सकें।

हरिद्वार का व्यापार यात्रियों पर निर्भर करता है। देशभर में कोरोना संक्रमण का दौर जारी है जिन कारणों से बाहरी राज्यों के यात्री धर्मनगरी में नहीं पहुंच पा रहे हैं। व्यापारी हाथ पर हाथ रखे बैठा हुआ है। सरकार को शीघ्र ही आर्थिक पैकेज की घोषणा कर व्यापारियों को राहत प्रदान करनी चाहिए। नीरज सिंघल ने अन्य व्यापारियों से आवाह्न करते हुए कहा कि व्यापारी हितों की आवाज को उठाये। व्यापारी समय-समय पर शासन-प्रशासन का सहयोग करता चला आ रहा है ऐसे में सरकार का भी दायित्व बनता है कि वह इस महामारी के बीच व्यापारियों को बड़ा पैकेज देकर व्यापारियों को राहत प्रदान करे। उन्हांेने कहा कि जल्द ही शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक से व्यापारियों के हितों को लेकर वार्ता की जायेगी। व्यापारियों को किसी भी रूप में परेशान नहीं होने दिया जायेगा। संगठित होकर व्यापारियों की आवाज को सरकार के समक्ष रखने का काम किया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *