राहत अंसारी
मेयर ने किया वार्ड पचास में सड़क निर्माण कार्य का उद्घाटन
हरिद्वार, 30 सितंबर। पार्षद निलोफर अंसारी के प्रस्ताव पर नगर निगर द्वारा स्वीकृत वार्ड नंबर 50 मैदानियान की मालियान, निसार वाली गली व बंसल गली में सड़क निर्माण कार्य का उद्घाटन मेयर अनिता शर्मा ने नारियल तोड़कर किया। इस अवसर पर मेयर अनिता शर्मा ने कहा कि वार्डो में लोगों को सुविधाएं उपलब्ध कराने तथा समस्याओं के निदान के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। लंबे समय से वार्ड के लोग सड़क निर्माण की मांग कर रहे थे।
क्षेत्रीय पार्षद निलोफर अंसारी के प्रस्ताव पर वार्ड की तीन सड़कों का निर्माण शुरू करा दिया गया है। अन्य समस्याओं को भी जल्द दूर किया जाएगा। प्रतिनिधि शहाबुद्दीन अंसारी ने कहा कि वार्ड का चहुंमुखी विकास कराना ही उनका लक्ष्य है। मेयर अनिता शर्मा सदैव ही वार्ड पार्षदों की मांगों का संज्ञान लेकर समस्याओं को हल करने में सहयोग करती हैं। अंकित चौहान व नोमान अंसारी ने कहा कि भाजपा सरकार में जनता की मूलभूत समस्याओं का समाधान भी नहीं हो पा रहा है। सरकार के इशारे पर काम कर रहे अधिकारी कांग्रेस पार्षदों के वार्डो की उपेक्षा कर रहे हैं।
पार्षद मेहरबान खान एवं शौकीन ने कहा कि पार्षद हमेशा ही जनता की समस्याओं का हल करने में प्रमुखता से अपना सहयोग प्रदान करते हैं। वार्डो में बिजली, पानी, सड़कों की समस्याओं का हल भी लगातार किया जा रहा है।