वरिष्ठ पत्रकार एंव समाजसेवी के निघन से शौक की लहर

Haridwar News
Spread the love

तनवीर


हरिद्वार, 7 अक्तूबर। वरिष्ट समाजसेवी महानगर व्यापार मंडल के महानगर अध्यक्ष मायापुर टाइम्स के संपादक प्रेस क्लब सदस्य एंव मायापुर राम लीला के संयोजक जितेंद्र चौरसिया का देर रात आकस्मिक निधन होने पर व्यापारियों, जनप्रतिनिधियों,पत्रकार जगत में शौक की लहर रही। सोमवार को जितेंद्र चौरसिया का अंतिम संस्कार खड़खड़ी शमशान घाट पर किया गया। हरिद्वार के तमाम व्यापारी जनप्रतिंधियो प्रेस क्लब से जुड़े पत्रकारोें ने उन्हे श्रद्धांजलि अर्पित की।

सुनील सेठी ने बताया कि हमेशा व्यापारियों, समाज, प्रेस क्लब, राम लीला मायापुर में अपनी निस्वार्थ सेवा देने वाले व्यक्ति थे जिनका योगदान हमेशा समाज में याद रहेगा। उनकी अपूरर्णीय क्षति कभी पूरी नहीं होगी। बड़े दुख के साथ महानगर व्यापार मंडल के व्यापारियों ने महानगर अध्यक्ष को श्रद्धांजलि देते हुए प्रभु चरणों में स्थान की कामना मां गंगा से की। इस दुख को सहने मे उनके परिवार को प्रभु शक्ति प्रदान करे।

श्रद्धांजलि देने वालो में मुख्य रूप से हरिद्वार विधायक मदन कौशिक, व्यापार मंडल जिला अध्यक्ष सुनील सेठी, बिट्टू पालीवाल,अनिरुद्ध भाटी, विकास तिवारी,विशाल गर्ग,सुभाष शर्मा,आशुतोष शर्मा, शिवकुमार कश्यप,लव शर्मा, विजयपाल सिंह,सुभाष कपिल, गुलशन नैयर,दीपक मिश्रा,अशोक शर्मा,तरुण नैयर,अमन शर्मा,सुनील प्रजापति,विनोद मिश्रा, अधीर कौशिक,प्रेस कल्ब अध्यक्ष अमित शर्मा महामंत्री प्रदीप जोशी, ,अरुण मिश्रा, रविन्द्र ठाकुर,राजीव भार्गव,सुनील मनोचा, विनीत जोली, महेश सिंह,रामलीला से जुड़े एवं हरिद्वार के गणमान्य व्यापारीगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *