जंगली हाथी ने तोड़ी एसएसपी कार्यालय की बाऊन्ड्री वाॅल

Haridwar News
Spread the love

तनवीर
हरिद्वार, 10 दिसम्बर। आबादी क्षेत्र में वन्य जीवों की चहलकदमी पर वन विभाग रोक नहीं लगा पा रहा है। शुक्रवार की सुबह से जंगल से आए गजराज ने रोशनाबाद स्थित एसएसपी कार्यालय की बाऊंड्री वाॅल तोड़ दी। हाथी ने बाउंड्री के पास खड़े पीपल के पेड़ को भी उखाड़ दिया। दिया। रोशनाबाद एसएसपी कार्यालय राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क की सीमा से सटा हुआ है।

जहां पर आए दिन जंगली जानवर पार्क से निकलकर रिहायशी क्षेत्रों में आ जाते हैं और नुकसान पहुंचाते हैं। पार्क प्रशासन और वन विभाग लाख दावों के बावजूद भी वन्यजीवों को रिहायशी क्षेत्रों में आने से नहीं रोक पा रहा है। वन्यजीवों का रिहायशी क्षेत्र में आने का सिलसिला जारी है। हाथी के साथ गुलदार, हिरन, तेदुआ आदि के रिहायशी इलाकों में आने का सिलसिला बना रहता है।

आलम यह है कि हाथी और गुलदार का कई लोग अभी तक शिकार हो चुके हैं। जिस कारण से आसपास रहने वालों में भय का माहौल बना रहता है। लोग रात में घरों से निकलने में भी खौफ खाते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *