तनवीर
हरिद्वार, 26 जून। लकसर कोतवाली पुलिस ने कछुए के मांस समेत एक वन्यजीव तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार आरोपी कछुए का शिकार कर मांस बेचने की तैयारी में था। आरोपी के कब्जे से कछुए के अंग और तीस किलो मांस, शिकार में प्रयुक्त 2 भाले व छुरी आदि उपकरण बरामद हुए हैं। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ के वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत मुकद्मा दर्ज किया है।
आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत लकसर कोतवाली पुलिस टीम ने निरंजनपुर रायसी में बंगाली डेरा के पास खाली खण्डहर में संरक्षित वन्य जीव कछुए का मांस व अंगों की कांट छांट कर रहे एक व्यक्ति को दबोच लिया। पूछताछ में उसने अपना नाम काम सिंह पुत्र मांगा निवासी निरंजनपुर बंगाली डेरा लकसर बताया। उसने बताया कि कछुए का शिकार करने के बाद मांस बेचने की तैयारी कर रहा था। पुलिस टीम में एसआई कमलकांत रतूड़ी, कांस्टेबल महेन्द्र सिंह व अनिल वर्मा शामिल रहे।


