विश्व वानिकी दिवस पर किया सामूहिक पौधारोपण

Haridwar News
Spread the love

अमरीश


पर्यावरण असंतुलन दूर करने के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं-विजयपाल बघेल
हरिद्वार 21 मार्च। विश्व वानिकी दिवस पर ग्रीनमैन आॅफ इंडिया विजयपाल बघेल ने नगर वन में पौधारोपाण किया। वन विभाग के सहयोग ट्री ट्रस्ट ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित विश्व वानिकी दिवस समारोह में पौधारोपण करने के उपरांत लोगों को संबोधित करते हुए विजयपाल बघेल ने कहा कि पर्यावरण असंतुलन को दूर करने के लिए प्रत्येक व्यक्ति को कम से कम एक पेड़ अवश्य लगाना चाहिए। आॅक्सीजन जीवन के लिए आवश्यक है। लेकिन पेड़ों के घटने के चलते पर्यावरण असंतुलित हो रहा है।

जिससे पूरे जीव जगत को संकट का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि वृ़क्ष आॅक्सीजन का निर्माण करते हैं। इसलिए पौधारोपण कर वृ़क्ष बनने तक पौधों का संरक्षण करना प्रत्येक व्यक्ति की जिम्मेदारी है। हरिद्वार सनातन संस्कृति की वैश्विक राजधानी है। यहां पर आध्यात्मिक महत्व रखने वाले वृक्षों की प्रजातियों का सघन रोपण जरूरी है। इस योजना को आगे बढ़ाते हुए रुद्राक्ष वन, नक्षत्र वाटिका तथा कल्पवृक्ष वन विकसित किए जा रहे हैं। विश्व वानिकी दिवस के अवसर पर मेरा वृक्ष, मैं ही लगाऊं योजना का शुभारंभ किया गया। जिसके तहत समारोह में शामिल लोगों ने अपने अपने नाम के पौधे लगाए।

इस अवसर पर समाजसेवी जगदीशलाल पाहवा, कर्नल चौधरी, मयंक गुप्ता, ट्री ट्रस्ट ऑफ इंडिया के निदेशक रंजीत सिंह, प्रमोद शर्मा, राकेश अरोड़ा पाहवा, पत्रकार अरुण पाठक, नेहरू युवा केन्द्र से सत्यदेव आर्य, डा.महेंद्र कौशिक, धीरज पीटर, राहुल कुमार, दुर्वेश बघेल, संजय कुमार, गजेंद्र सिंह, गौतम राठौर, ठाकुर सतवीर सिंह, कुमारी मनीषा रावत, राहुल पाल एवं सत्य कुमार आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *