उत्तराखंड की वादियों को देख सकेंगे जायरोकॉप्टर से,देखें विडियो

Haridwar News
Spread the love

तनवीर

साउथ एशिया में पहली बार जायरोकॉप्टर सफारी का आनंद

हरिद्वार:-साहसिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए उत्तराखंड सरकार जायरोकॉप्टर एयरो टूरिज्म शुरू करने जा रही है। जायरोकॉप्टर एक छोटा हेलीकॉप्टर होता है।जिसमें एक पैसेंजर फ्लाई करके फ्लाई एडवेंचर कर सकता है। देश में पहली बार हरिद्वार के बैरागी कैंप से जायरोकॉप्टर टेक ऑफ का सफल ट्रायल कर लिया गया है।

सरकार पीपीपी मोड पर उत्तराखंड बेस्ड राजस एयरो स्पोर्ट्स कंपनी के साथ मिलकर इस नए एडवेंचर्स स्पोर्ट की शुरुआत करने जा रही है। प्लानिंग के अनुसार हरिद्वार के रनवे से प्रदेश के कई टूरिस्ट प्लेस में जाकर पर्यटक उतर सकेंगे। इसके साथ ही हिमालय इलाकों की मनमोहक वादियों के नजारों का लुत्फ भी ले सकेंगे।

एमडी, राजस एयरो स्पोर्ट्स मनीष सैनी ने जानकारी देते हुए बताया कि यहां से आप ऋषिकेश,प्रयागराज, गोचर पंतनगर, टनकपुर ,टिहरी की वादियों के दर्शन कर सकेंगे। इन मशीनों को इंडिया में लाने का मेंन रीजन है क्योंकि यह बहुत ही हाई क्वालिटी सेफ्टी  जर्मन मशीन है दूसरी तरफ इनकी ऑपरेशन कॉस्ट हेलीकॉप्टर से बहुत कम है।उसकी वजह से आम आदमी भी इनको आराम से अफोर्ड कर सकता है और इस तरह की  फ्लाइंग बिल्कुल नीचे नीचे उड़ान भरती है जिससे खूबसूरत वादियों का लुत्फ उठा सकते हैं और देख सकेंगे की हमारा प्रदेश कितना खूबसूरत है। यह चीज पहली बार हिंदुस्तान पहली बार  हो रही है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *