विडियो :-युवाओं को रोजगार देने में विफल रही भाजपा सरकार-गौरव वल्लभ

Haridwar News
Spread the love

तनवीर

हरिद्वार, 20 जनवरी। कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव वल्लभ ने प्रैस क्लब में पत्रकारों से वार्ता करते हुए गौरव वल्लभ ने कहा कि भाजपा की डबल इंजन सरकार युवाओं को रोजगार देने में विफल रही है। सरकार की गलत नीतियों के चलते उत्तराखण्ड जैसे छोटे राज्य में बेरोजगारी चरम पर है। लाखों युवा बेरोजगार घूम रहे हैं। सरकार विभागों में रिक्त पदों को भी सरकार नहीं भर पायी। रो

जगार के मोर्चे पर भाजपा सरकार की उदासीनता के चलते पांच साल से पीसीएस परीक्षा तक नहीं करायी गयी। अधिकारी बनने की उम्मीद में पीसीएस परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले हजारों युवा आयु सीमा पार कर गए। गौरव वल्लभ ने कहा कि उत्तराखण्ड से भाजपा सरकार की विदायी होने वाली है और कांग्रेस उत्तराखण्ड में भारी बहुमत से सरकार बनाने जा रही है

कांग्रेस सरकार बनने पर बेरोजगारी की समस्या को दूर किया जाएगा। इसके रोड़मैप तैयार कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि तीन-तीन मुख्यमंत्री बदले जाने के बावजूद भाजपा सरकार प्रत्येक मोर्चे पर विफल रही है। भाजपा शासन में भ्रष्टाचार चरम पर है। किसानों की आय दोगुना करने का वादा करने वाले भाजपा सरकार किसानों को राहत देने में भी विफल रही है। पार्टी में गुटबाजी को लेकर पत्रकारों के सवाल पर उन्होंने इससे इंकार करते हुए कहा कि कांग्रेस पूरी तरह एकजुट है। हरिद्वार सीट पर पार्टी प्रत्याशी के विषय में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि टिकट मांगना प्रत्येक कार्यकर्ता का अधिकार है।

जनता व युवाओं के बीच पकड़ रखने वाले योग्य कार्यकर्ता को ही उम्मीदवार बनाया जाएगा। प्रैसवार्ता में प्रदेश मीडिया प्रभारी राजीव महर्षि, पूर्व पालिका अध्यक्ष सतपाल ब्रह्मचारी, वरिष्ठ कांग्रेस नेता एडवोकेट अरविन्द शर्मा, पार्षद राजीव भार्गव, पूर्व पार्षद अमन गर्ग सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *