तनवीर
हरिद्वार, 20 जनवरी। प्रतिबंधित चाईनीज मांझे के खतरे से आमजन को बचाने के लिए पहल करते हुए कुछ युवाओं ने दो पहिया वाहनों पर सुरक्षा तार लगाने की पहल की है। युवाओं की पहल की सराहना करते हुए हिंदू रक्षक दल के अध्यक्ष नवीन अग्रवाल ने सम्मानित करने का ऐलान किया है। कनखल बंगाली मोड़ पर अमन यादव, मयूर, मयंक, अंकुश आदि युवा आने जाने वाले दोपहिया वाहनों पर निःशुल्क सुरक्षा तार लगा रहे हैं। युवकों का कहना है कि दोपहिया वाहन चालकों को चाईनीज मांझे से सबसे अधिक खतरा होता है।
अचानक से चाईनीज मांझा लिपटने पर दोपहिया वाहन चालक संतुलन खोने से दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं। चाईनीज मांझे की चपेट में आकर कई लोगों की मौत भी हो चुकी है। युवकों ने बताया कि अब तक दो हजार से अधिक दोपहिया वाहनों पर सुरक्षा तार लगा चुके हैं। सुरक्षा तार लगाने का अभियान निरंतर चलाया जाएगा। हिंदू रक्षक दल के अध्यक्ष नवीन अग्रवाल ने कहा कि आमजन व संगठनों को युवाओं से प्रेरणा लेते हुए जानलेवा प्रतिबंधित जानलेवा मांझे के प्रति जागरूकता अभियान चलाना चाहिए।
खासतौर पर अपने परिवार और आसपास के बच्चों को चाईनीज मांझे से होने वाले नुकसान से अवगत कराते हुए इसका उपयोग नहीं करने के लिए प्रेरित करना चाहिए। उन्होंने कहा कि दोपहिया वाहनों पर निःशुल्क सुरक्षा तार लगा रहे युवाओं को संगठन की और से सम्मानित किया जाएगा।


