कमल खड़का
हरिद्वार,,मई 23, के दो युवा कलाकार कोरोना महामारी के इस दौर मे प्रथम पंक्ति के कोरोना योद्धाओं की हौसला-अफजाई करने मे जुटे हूए है।
विवेक विहार कॉलोनी के निवासी गायक राघव राजा व गिटार वादक रोहित जोशी की जोड़ी ‘नज्म ‘बैन्ड के तहत लाइव संगीतमय प्रस्तुती दे कर स्वास्थ्य कर्मियो का उत्साहवर्धन कर रहे है।आज मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय ,रोशनाबाद मे दोनो कलाकारो ने देशभक्ति व स्वयं रचित गीतों से स्वास्थय कर्मियो के अहम योगदान का वर्णन किया।

लोक डाउन से पहले दोनो युवा दिल्ली मे रहकर अपना रॉक बैन्ड चला रहे थे।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा सरोज नैथनी ने दोनो युवाओं की इस मुहिम की सराहना करते हूए कहा की इससे हम सभी का उत्साह व मनोबल बढ ता है।
अब ये युवा गायक,शनिवार से पुलिस कर्मियो का भी चेक पोस्ट व विभिन्न ड्यूटी पॉइंट पर लाइव संगीत की प्रस्तुती द्वारा आभार व्यक्त करेंगे।
राघव राजा ने बताया कि यह गीत मैने स्वमं लिखा हैइस गीत की प्रस्तुति मे उनके माता पिता व उनकी बहन अनुशा भी योगदान दे रही है।वही रोहित जोशी ने कहा की संगीत एक साधना है व इसका सकारत्मक प्रभाव मन पर पड़ता है जिससे कोरोना की रोकथाम मे लगे स्वास्थ्य,सफाई व पुलिस कर्मियों का मनोबल बढ़ता है।


