भल्ला कॉलेज एल्यूमिनी ग्रुप द्वारा संस्था के मुख्य द्वार पर मां सरस्वती की प्रतिमा स्थापित कर विद्यालय को सौंपी

Haridwar News
Spread the love

अमरीश


पूर्व छात्रों द्वारा जिस प्रकार से अपने पूर्व के शिक्षण संस्थान के प्रति स्नेह दिखाया वह प्रेरणादायक है : हर्षवर्धन चतुर्वेदी
हरिद्वार, 05 मई। पन्ना लाल भल्ला इंटर कॉलेज में विद्यालय के पूर्व छात्रों की संस्था भल्ला कॉलेज एल्यूमिनी ग्रुप द्वारा संस्था के मुख्य द्वार पर मां सरस्वती की प्रतिमा स्थापित कर विद्यालय को सौंपी। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के पूर्व छात्र पूर्व एक्साइज कमिश्नर हर्षवर्धन चतुर्वेदी व संचालन विद्यालय के प्रधानाचार्य ओपी गुनियाल, उप प्रधानाचार्य अनिल शर्मा ने संयुक्त रूप से किया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे हर्षवर्धन चतुर्वेदी ने प्रतिमा का अनावरण करते हुए कहा कि पूर्व छात्रों द्वारा जिस प्रकार से अपने पूर्व के शिक्षण संस्थान के प्रति स्नेह दिखाया वह प्रेरणादायक है। उन्होंने कहा कि समाज का प्रत्येक व्यक्ति यदि इसी प्रकार से अपने दायित्व का निर्वहन करता रहा तो हम अपने देश व समाज को नई ऊंचाइयों की ओर ले जा सकते हैं। ग्रुप के अध्यक्ष रविंद्र मिश्रा ने अपने संबोधन में कहा कि जिस प्रकार से हमारे सफल जीवन की नींव इस विद्यालय से रखी गई और उसी का परिणाम है कि विद्यालय से अध्ययन प्राप्त करने वाले छात्र समाज के विभिन्न क्षेत्रों में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाए हुए हैं

विद्यालय के छात्र दीपक उप्रेती व राकेश त्रिपाठी ने कहा कि हम इसी प्रकार विद्यालय में रचनात्मक कार्य कर समाज में एक संदेश देने का काम करेंगे। साथ ही आने वाली पीढ़ी को भी इस प्रकार के कार्यों को करने की प्रेरणा देंगे।

कार्यक्रम में ब्रजकिशोर शर्मा, घनश्याम सिंह, ज्ञानेंद्र परिहार, अश्वनी अग्रवाल, रवि गोस्वामी, रवि शंकर पांडे, श्यामानंद, प्रदीप सेठी, अनुपम अग्रवाल, अजय शर्मा, राजीव शर्मा, संजय जैन, दीपक ओझा, दीपक मिश्रा, अशोक कुमार, प्रभाकर सिंह, विनीता, त्रिलोकचंद, एसपी सिंह, मेघराज सिंह, मुक्ता शर्मा, सुषमा शर्मा, दीप्ति नौटियाल, रितु भट्टाचार्य, अंजलि साराभाई, विकास भारद्वाज, महेश चंद्र, दीपक उप्रेती, पुष्पा शर्मा, दीपक कुमार, रमाकांत, आनंद कांगड़ा, हरिओम थापा आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *