विडियो :-बिजली कटौती पर भड़के व्यापारियों ने दी आंदोलन की चेतावनी

Business Haridwar News
Spread the love

अमरीश

हरिद्वार, 30 अक्टूबर। लगातार हो रही बिजली कटौती से गुस्साए चंद्राचार्य चैक क्षेत्र के व्यापारियों ने विद्युत विभाग के खिलाफ प्रदर्शन कर कटौती बंद करने की मांग की। चंद्राचार्य चौक व्यापार मण्डल के उपाध्यक्ष अनूप सिंह सिद्धू ने कहा कि प्रतिदिन की जाने वाली बिजली कटौती से व्यापारियों को भारी नुकसान झेलना पड़ रहा है। कोरोना के चलते व्यापारी पहले से ही मंदी का सामना कर रहे हैं।

त्यौहारी सीजन शुरू होने पर कारोबार चलने की उम्मीद बंधी थी। लेकिन बाजार खुलने के साथ ही शुरू होने वाली बिजली कटौती होने से व्यापार प्रभावित हो रहा है। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्यो के चलते होने वाली कटौती के अलावा अघोषित रूप से भी कटौती कर व्यापारियों को परेशान किया जा रहा है।

विभाग की इस नीति को सहन नहीं किया जाएगा। यदि कटौती बंद नहीं की गयी तो अधिकारियों के कार्यालय का घेराव किया जाएगा। पंकज सैनी व प्रियव्रत गुप्ता ने कहा कि बिजली कटौती के चलते भारी भरकम बिलों का भुगतान करने के साथ जनरेटर चलाने का अतिरिक्त खर्च भी व्यापारियों का उठाना पड़ रहा है। उन्होने कहा कि निर्माण कार्यो के कारण बिजली गुल रहने से मंदी के दौर में व्यापारियों को भारी कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है। अधिकारियों से गुहार लगाने के बाद भी समस्या का कोई समाधान नहीं हो रहा है। जनप्रतिनधि भी चुप्पी साधे हुए हैं।

प्रियव्रत गुप्ता ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि विद्युत विभाग ने कार्यशैली में सुधार नहीं किया तो अधिशासी अभियंता कार्यालय पर धरना प्रदर्शन करने से भी व्यापारी पीछे नहीं हटेगे। विक्रम सिंह सिद्धू ने कहा कि कोरोना के चलते मंदी के जाल में घिरे व्यापारियों की मदद करने के बजाए विद्युत कटौती कर परेशान किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि त्यौहारी सीजन में कटौती पूरी तरह से बंद की जाए। वरना व्यापारी आंदोलन करने को मजबूर होंगे। प्रदर्शन करने वालों में रामेश्वर चतुर्वेदी, सजीव, आकाश, पंकज अरोड़ा, आर्यन, सन्नी, नासिर, मिथलेश वर्मा आदि सहित दर्जनो व्यापारी शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *