बिना भेदभाव सभी को कराया जा रहा भोजन उपलब्ध-स्वामी सतपाल ब्रह्मचारी

Social
Spread the love

तनवीर

अनवरत् रूप से जारी है राधा कृष्ण धाम की भोजन सेवा

हरिद्वार, 28 अप्रैल। समाज सेवा के क्षेत्र में अग्रणी संस्था श्री राधा कृष्ण कृष्ण धाम के संचालक पूर्व पालिका अध्यक्ष स्वामी सतपाल ब्रह्मचारी महाराज ने कहा है कि भूखे को भोजन कराना मानवता की सबसे बड़ी सेवा है। लॉक डाउन के चलते श्री राधा कृष्ण धाम में यह सेवा आगामी 8 मई तक अनवरत जारी रहेगी। धर्मनगरी के उत्तरी हरिद्वार स्थित श्री राधा कृष्ण धाम से पंचपुरी के सभी क्षेत्रों के लिए भोजन पैकेट भिजवाने के दौरान उन्होंने कहा कि लाॅकडाउन में गरीब, मजूदर वर्ग के साथ दूसरे राज्यों से गंगा स्नान के लिए हरिद्वार आए लोग जो लाॅकडाउन होने की वजह से अपने घर नहीं जा पाए हैं, उन्हें भी प्रतिदिन आश्रम के सेवा प्रकल्प के माध्यम से भोजन कराया जा रहा हे। स्वामी सतपाल ब्रह्मचारी महाराज ने कहा कि वे संत होने के साथ राजनीतिक व सामाजिक कार्यकर्ता भी हैं। लेकिन सेवा के इस अभियान के तहत बिना किसी भेदभाव के प्रत्येक जरूरतमंद की मदद की जा रही है।

ऐसे लोग जो ना तो यहां के मतदाता हैं और जिनके पास आधार कार्ड या राशन कार्ड तक नहीं है। उन्हें भी दोनों समय भोजन कराया जा रहा है। श्री राधा कृष्ण धाम तथा श्री शालिग्राम घाट पर चलने वाली भोजन सेवा की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि उन्होंने यह सेवा 3 मई तक के लिए प्रारंभ की थी। लेकिन अब  8 मई तक लंगर एवं भोजन पैकेट सेवा जारी रखने का निर्णय किया गया है। 8 मई को गुरुदेव की स्मृति में संपूर्ण पंचपुरी में 10 हजार भोजन पैकेट का वितरण तथा शालिग्राम घाट पर अखंड लंगर का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि सेवा के इस अभियान में अनेकों संत तथा समाज सेवी सहयोग प्रदान कर रहे हैं।

नितिन यादव यदुवंशी तथा आकाश भाटी ने बताया कि कोरोना वारयस का संक्रमण रोकने के लिए किए गए लाॅकडाउन की वजह से बड़ी संख्या में लोग परेशानियों से घिर गए हैं। श्री राधा कृष्ण धाम के माध्यम से ऐसे तमाम लोगों को भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है। आश्रम वाहन के माध्यम से युवा कार्यकर्ताओं की अलग अलग टोलियां शहर के समस्त क्षेत्रों में भोजन वितरण करने में सहयोग कर रही है। सेवा अभियान में नितिन यादव अनुज चैहान, विक्की कोरी, गोविन्द निषाद, मधुकांत गिरी, ऋषभ गिरी, आकाश भाटी, प्रशांत शर्मा, संदीप भट्ट, मोहित पाण्डे, ललित कोठारी, तरूण सैनी आदि सहयोग कर रहे हैं। 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *