सीडीएस जनरल बिपिन रावत का निधन देश के लिए बड़ी क्षति-डा.विशाल गर्ग

Haridwar News
Spread the love

अमरीश


हरिद्वार, 9 दिसम्बर। भाजपा के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य डा.विशाल गर्ग के संयोजन में अग्रसेन घाट पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने सीडीएस जनरल बिपिन रावत को श्रद्वासुमन अर्पित किए। इस अवसर पर डा.विशाल गर्ग ने कहा कि सेना के आधुनिकीकरण में सीडीएस जनरल बिपिन रावत का बड़ा योगदान रहा। सैनिकों को मिलने वाली सुविधा बढ़ाने में निर्णायक भूमिका निभायी। महिलाओं को सेना में प्रवेश दिलाने में योगदान दिया।

भारतीय सेना को प्रोफेशनल आर्मी बनाने का श्रेय भी सीडीएस जनरल बिपिन रावत को ही जाता है। डा.विशाल गर्ग ने कहा कि कश्मीर में आतंकवाद के विरूद्ध आक्रामक नीति अपनाकर आतंकवाद को जड़ से समाप्त करने का काम उनके द्वारा किया गया। ऐसे अधिकारियों का जितना भी सम्मान किया जाए। उतना कम है। उनके निधन से देश को भारी क्षति हुई है। मां गंगा से प्रार्थना है कि जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नि व सभी सैन्य अधिकारियों को अपने श्रीचरणों में स्थान दे।

प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य कामिनी सड़ाना एवं मण्डल अध्यक्ष युवा मोर्चा विजय विक्की शर्मा ने कहा कि ने कहा कि सीडीएस जनरल बिपिन रावत एक महान सैन्य अधिकारी थे। उनके कुशल नेतृत्व में सेना ने कई महत्वपूर्ण अभियान चलाए। महिला मोर्चा अध्यक्ष मृदुला शास्त्री एवं बसंत अरोड़ा ने कहा कि सैन्य अधिकारी बिपिन रावत के चले जाने से उनकी क्षति पूर्ति को कभी पूरा नहीं किया जा सकता। पाकिस्तान को सबक सिखाने में एक योद्धा के रूप में उन्होंने भूमिका निभायी। ऐसे महान सैन्य अधिकारी को शत शत नमन।

मंडल महामंत्री शिवम बंधु गुप्ता एवं बृजेश चौधरी ने कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक एवं एयर स्ट्राइक जैसी उपलब्धियां सीडीएस जर्नल विपिन रावत की उपलब्धि रही। आतंकवादी विरोधी अभियानों के विशेषज्ञ विपिन रावत की जितनी भी प्रशंसा की जाए उतना कम है। लंबे सैनीय अनुभव के चलते ही उन्होंने सेना के आधुनिक करण में बड़ा योगदान दिया।

श्रद्धांजलि देने वालों में लोकेश गिरी, अनुज सैनी, जागेश पाल, देवेश बिश्नोई, आदित्य बंसल, विजयंत चौधरी, तुषार चावला, विश्वास सक्सेना, विक्रम सिंह नाचीज, मनोज गौतम, मुकेश, शिवम बंधु गुप्ता, ब्रिजेश चौधरी प्रदीप मेहता, अंकित, अजय, आकाश चौहान, नरेश, विपिन शर्मा, उत्सव त्यागी आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *