विडियो :-किशोरीलाल क्रिकेट एकेडमी मे तैयार होगी क्रिकेट प्रतिभाएं-राजेश तांगड़ी

Sports
Spread the love

तनवीर


हरिद्वार, 19 मई। राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खिलाड़ियों को प्रशिक्षित कर क्रिकेट के बेहतरीन खिलाड़ी बनाने के उद्देश्य से किशोरीलाल क्रिकेट एकेडमी कृष्णानगर छोटी नहर स्थित इंडोर क्रिकेट एकेडमी का संचालन कर रही है।

एकेडमी में प्रशिक्षित क्रिकेट कोच युवकों को क्रिकेट खेल की बारीकियों से अवगत कराएंगे। जिसमें मुख्य रूप से इंडोर क्रिकेट एकेडमी पांच पिच तैयार की गयी हैं। एस्ट्रो, सीमेंटेड, सोएल टर्फ पर खिलाड़ियों को प्रशिक्षण मिल सकेगा। एकेडमी में तीस बच्चों को प्रशिक्षित किया जा रहा है। इंडोर क्रिकेट एकेडमी की विशेषता यह भी है कि बाॅलिंग मशीन के द्वारा भी क्रिकेट खिलाड़ियों को प्रशिक्षण देकर नई तकनीक को भी सिखाया जाएगा। राजेश तांगड़ी ने कहा कि उत्तराखण्ड राज्य में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है। सही मार्गदर्शन मिले तो खिलाड़ी नेशनल व इंटरनेशल में अपने खेल को प्रदर्शित कर राज्य व देश का नाम रोशन करेंगे।

एकेडमी में लवलीत तांगड़ी, जोंटी राणा खिलाड़ियों क्रिकेट खेल की बेहतरीन जानकारियां उपलब्ध कराएंगे। राजेश तांगड़ी ने यह भी बताया कि मौसम खराब होने पर भी खिलाड़ियों को इंडोर एकेडमी में प्रशिक्षण मिल सकेगा। उन्होंने कहा कि जल्द ही बड़े स्तर पर इंडोर क्रिकेट एकेडमी खिलाड़ियों को खेल में प्रशिक्षित करेगी। उन्होंने कहा कि जल्द ही शारीरिक व्यायाम एवं बौद्धिक क्षमताओं को विकसित करने की जानकारियां भी बेहतरीन शिक्षकों द्वारा उपलब्ध करायी जाएंगी। क्रिकेट खेल आज के परिवेश में युवाओं का कैरियर बनाने का सशक्त माध्यम है। इंडोर क्रिकेट एकेडमी जनपद भर से क्रिकेट खिलाड़ियों को तैयार कर नेशनल, इंटरनेशल मैचों में प्रदर्शित करने के लिए कड़ी मेहनत के साथ जुट गयी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *