किसानों की सुध नहीं ले रही सरकार-देवपाल राठी

Haridwar News
Spread the love

अमरीश


हरिद्वार, 27 सितंबर। राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय महासचिव व प्रदेश प्रभारी ब्रह्मसिंह बालियान ने कहा कि देश व प्रदेश की सरकारों की जनविरोधी नीतियों के चलते आम जनता परेशान है। किसानों का शोषण करने के साथ उनकी आवाज को दबाया जा रहा है। तीन कृषि कानूनों के विरोध में महीनों से किसान धरने पर बैठे हैं। लेकिन पूंजीपतियों के हित साधने में लगी केंद्र सरकार कुछ सुनने को तैयार नहीं है। प्रैस क्लब में पत्रकारवार्ता के दौरान ब्रह्मसिंह बालियान ने कहा कि देश को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए किसानों की दशा सुधारना आवश्यक है। लेकिन स्थिति बिल्कुल उलट है।

चीनी मिलें किसानों का बकाया भुगतान नहीं कर रही है। उत्तराखण्ड में अभी तक गन्ने का रेट भी घोषित नहीं किया गया है। चिकित्सा, शिक्षा, बिजली बेहद महगी हो गयी है। जिससे किसान मजदूर वर्ग बेहद परेशान है। किसानों की दशा सुधारने के झूठे दावे और वादे किए जा रहे हैं। जनता भाजपा नेताओं से सवाल कर रही है। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव को लेकर रालेद ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। उत्तराखण्ड की सभी 70 सीटों पर रालोद प्रत्याशियों को चुनाव लड़ाया जाएगा।

प्रदेश रतनलाल लखेड़ा ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार व उत्तराखण्ड की डबल इंजन सरकार किसानों व आमजनता को राहत देने में पूरी तरह विफल रही है। अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर रालोद को बूथ स्तर मजबूत किया जा रहा है। जल्द ही सभी इकाईयों का गठन कर पदाधिकारियों की नियुक्ति कर दी जाएगी। प्रदेश उपाध्यक्ष चौधरी देवपाल सिंह राठी ने कहा कि उत्तराखण्ड की भाजपा सरकार किसानों की समस्याएं दूर करने में पूरी तरह नाकाम रही है।

उन्होंने कहा कि उद्योगपतियों के हित पूरे करने में लगी केंद्र की मोदी सरकार किसानों की सुध नहीं ले रही है। लगातार बढ़ रही महंगाई व बेरोजगारी से समाज का प्रत्येक वर्ग परेशान है। उत्तराखण्ड सरकार जल्द से जल्द गन्ना बकाये का ब्याज सहित भुगतान कराने के साथ गन्ना मूल्य की घोषणा करे। प्रदेश के उद्योगों में स्थानीय युवाओं को 80 प्रतिशत रोजगार देना सुनिश्चित किया जाए। कुटीर उद्योग लगाने पर युवाओं को 50 प्रतिशत सब्सिडी दी जाए।

देवपाल राठी ने बताया कि रविवार को हरिद्वार में संपन्न हुई प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में संगठन को मजबूत बनाने तथा विधानसभा चुनाव को लेकर रणनीति तय की गयी है। चुनाव तैयारियों को लेकर दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी जयंत सिंह का प्रदेश में कार्यक्रम तय किया जा रहा है। इस दौरान अनिल राठी, चौधरी हरपाल सिंह, संदीप मलिक, रविन्द्र देवरानी, वेदप्रकाश पाल आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *