पांचवी सीनियर जिला क्रिकेट लीग

Sports
Spread the love

तनवीर


प्रकाश स्पोर्टस एकेडमी व एसआई क्रिकेट एकेडमी पहुंची सेमिफाईनल में
हरिद्वार, 13 मई। क्रिकेट एसोसिएशन आॅफ हरिद्वार के तत्वाधान में आयोजित पांचवे सीनियर जिला क्रिकेट लीग टूर्नामेंट में शुक्रवार को प्रकाश स्पोर्टस एकेडमी व वीर शौर्य क्रिकेट एकेडमी के बीच खेले गए दूसरे क्वार्टर फाईनल मैच में प्रकाश स्पोर्टस एकेडमी ने वीर शौर्य क्रिकेट एकेडमी को 12 रन से हराकर सेमिफाईनल में प्रवेश किया।

टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए प्रकाश स्पोर्टस एकेडमी ने 44.1 ओवर में 209 रन बनाए। जिसमें करण पाल ने 71 व दिव्य शर्मा ने 43 रन का उल्लेखनीय योगदान किया। वीर शौर्य क्रिकेट एकेडमी की और से गेंदबाजी में हसन अख्तर व मनीष गौड ने 3-3, अंकित कुमार ने 2 एवं विशाल चैधरी व आकाश त्यागी ने 1-1 विकेट लिया। 210 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए वीर शौर्य क्रिकेट एकेडमी 38.4 ओवर में 197 रन ही बना सकी। जिसमें हिमांशु सोनी ने 66, हर्ष कुमार ने 33, मनव्वर अली ने 25 व सोहित तोमर ने 27 रन बनाए।

प्रकाश स्पोर्टस एकेडमी की तरफ से गेंदबाजी में प्राण पी.गोस्वामी ने 4, शुभम सैनी ने 3, मयंक चैधरी ने 2 व कैप ने 1 विकेट लिया।
लकसर क्रिकेट एकेडमी व एसआई क्रिकेट एकेडमी के बीच खेले गए तीसरे क्वार्टर फाईनल मैच में एसआई क्रिकेट एकेडमी एक विकेट जीत हासिल कर सेमिफाईनल में पहुंची। टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए लकसर क्रिकेट एकेडमी ने 36.1 ओवर में 169 रन बनाए। जिसमें विमल शर्मा ने 24, विपिन कुमार आर्य ने 33, अंकित कुमार ने 34 व प्रशांत कुमार ने 35 रन बनाए।

एसआई क्रिकेट एकेडमी की तरफ से गेंदबाजी में वासुदेव एस.सैनी व रोहित कुमार ने 3-3, अर्जुन कसेरिया, आयुष बुदानिया एवं लवलीत तांगड़ी ने 1-1 विकेट लिया। लक्ष्य का पीछा करते हुए एसआई क्रिकेट एकेडमी ने 48.1 ओवर में नौ विकेट पर 170 रन बनाकर एक विकेट से मैच जीत लिया। जिसमें राजेश तांगड़ी ने 22, विशाल अटरिया ने 39, जोंटी राणा ने 39 रन बनाए। लकसर क्रिकेट एकेडमी की तरफ से गेंदबाजी में विमल शर्मा ने 4, आशीष कुमार व अंकित कुमार ने 2-2, परगट सिंह ने 1 विकेट लिया।
मैच के अंपायर राहुल गुप्ता, वसीम अहमद, अजय वैद व विनय कुमार रहे। स्कोरिंग अग्रिम शर्मा व स्वतंत्र कुमार ने की। इस दौरान क्रिकेट एसोसिएशन आॅॅफ हरिद्वार के अध्यक्ष नीरज कुमार, सचिव इंद्रमोहन बड़थ्वाल, आॅब्जर्वर चंद्रमोहन बड़थ्वाल, कुलदीप सिंह, चयनकर्ता शिव नारायण सिंह व आलोक पांडे, एसएन गोयल, अंकित मेहंदीरत्ता, कमल, चिराग कथूरिया आदि मौजदू रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *