महंत लोकेशदास ने की यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात

Haridwar News
Spread the love

प्रमोद गिरि
राममंदिर निर्माण में ब्रह्मलीन स्वामी हंसदेवाचार्य महाराज के योगदान से अवगत कराया

हरिद्वार, 8 दिसंबर। राम जन्मभूमि आंदोलन में सक्रिय भूमिका निभाने वाले ब्रह्मलीन जगदगुरु रामानंदाचार्य स्वामी हंसादेवाचार्य महाराज के शिष्य महंत लोकेश दास ने ब्रह्मलीन सद्गुरुदेव के देश विदेश मे निवास करने वाले श्रद्धालु भक्त जनो की भावनाओं को लेकर उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ पहुंच कर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर राम मंदिर निर्माण मे ब्रह्मलीन जगद्गुरु स्वामी हंसादेवाचार्य महाराज की भूमिका पर वार्ता की।

महंत लोकेश दास ने कहा सदगुरु देव ने समूचा जीवन राम मंदिर निर्माण मे लगाया और राममंदिर निर्माण के लिए संघर्ष करते रहे। लंबे संघर्ष के बाद सद्गुरु देव का अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण का सपना पूरा होने जा रहा है। महंत लोकेशदास महाराज ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महाराज से कहा कि ब्रह्मलीन सदगुरु देव के लाखों श्रद्धालु भक्तों की भावना व इच्छा है कि राम जन्मभूमि में महाराजश्री का नाम भी स्वर्ण अक्षरों मे अंकित किया जाये।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि राम मंदिर निर्माण में महाराजश्री के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आश्वासन दिया कि उनके द्वारा हर संभव सहयोग किया जाएगा। साथ ही उन्होंने महाराज की मूर्ति स्थापना के विषय में भी जानकारी ली। महंत लोकेशदास महाराज ब्रह्मलीन जगद्गुरु रामानन्दाचार्य हंसदेवाचार्य महाराज के प्रिय शिष्य होने के नाते अपने गुरुदेव की विचारधारा को लोगों के दिलो मे स्मरण कराने मे जुटे हुए है। महंत लोकेशदास महाराज लगातार भारत मे भृमणशील रहकर गुरुदेव की सनातन संस्कृति के संरक्षण व संवर्द्धन की विचार धारा की और लोगों को आकर्षित कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *