गुरू ग्रंथ की मर्यादा बचाने पर किया सम्मानित

Haridwar News
Spread the love

अनूप सिंह सिद्धु

हरिद्वार, 30 जून। कनखल स्थित निर्मल विरक्त कुटिया के संचालक बाबा पंडत सहित सिख समुदाय के चार लोगो को श्री गुरुनानक देव धर्म प्रचार समिति हरिद्वार द्वारा सम्मानित किया गया। समिति ने बताया कि 22 जून को ज्वालापुर डाट मोहल्ला निवासी महिला द्वारा सिक्खों के पवित्र ग्रंथ गुरु ग्रंथ साहिब को बिना मर्यादा के किसी अन्य व्यक्ति को दिया जा रहा था। तभी वहां से गुजर रहे सरदार बलदेव सिंह ने यह देखा और सिख समाज को सूचित किया। सूचना पर पहुंचे सिख समाज द्वारा गुरु ग्रंथ साहिब को प्राप्त कर सम्मान सहित विरक्त कुटिया कनखल लाया गया।

महिला द्वारा इस भूल के लिए माफीनामा दिया गया तथा भविष्य में कभी भी ऐसी भूल नहीं होगी इसका आश्वासन भी दिया गया। इस सारे प्रकरण से गुरुनानक धर्म प्रचार कमेटी द्वारा एसपी सिटी को भी अवगत कराया गया। इस पर एसपी सिटी ने तुरंत कार्रवाई करते हुए थाना पुलिस को  प्रकरण की जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए। समिति के उपाध्यक्ष अनूप सिंह सिद्धू ने कहा गुरु ग्रंथ साहब का अपमान सिख समाज बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं करेगा। अगर किसी के पास गुरु ग्रंथ साहब हैं या काफी पुराने हैं या वह उनका मर्यादा पूर्वक ध्यान नहीं रख सकते तो वह हरिद्वार जिले की सबसे बड़ी कमेटी कमेटी श्री गुरु नानक धर्म प्रचार कमेटी हरिद्वार से संपर्क करें। कमेटी द्वारा गुरु ग्रंथ साहब को प्राप्त कर मर्यादा अनुसार रखरखाव किया जाएगा।

बाबा पंडित ने कहा कि अगर हम किसी ग्रंथ को घर में या आश्रम में या किसी स्थान पर भी मर्यादा पूर्वक मान सम्मान नहीं रख सकते हैं। तो उस ग्रंथ का घर में रखने से पुण्य नहीं मिलेगा बल्कि पाप जरूर चढ़ेगा। सतपाल सिंह चैहान ने कहा पुलिस विभाग द्वारा हमें पूरा सहयोग दिया गया। सुखदेव सिंह ने कहा मनुष्य को सभी धर्मों का मर्यादा पूर्वक आदर करना चाहिए। हरमोहन सिंह ने कहा कि पुराने गुरु ग्रंथ साहिब जो डांट मोहल्ला ज्वालापुर से प्राप्त किया गया था। उनको मर्यादा पूर्वक पोंटा साहब ले जाया जाएगा। जहां पर सिख समाज की मर्यादा पूर्वक पुराने गुरु ग्रंथ साहेब को रखा जाता है।

गुरूनानक देव धर्म प्रचार समिति द्वारा सिख समाज के सरदार बलदेव सिंह, मनजीत सिंह, ग्रंथी कुलबीर सिंह, बाबा पंडत द्वारा श्री गुरु ग्रंथ साहिब को आदर पूर्वक प्राप्त कर गुरुद्वारे लाने और गुरु ग्रंथ साहब को खंडित होने से बचाने पर सम्मानित किया गया। इस दौरान अवतार सिंह, बलविंदर सिंह, उज्जल सिंह, सोनू सिंह, हरमोहन सिंह, हरभजन सिंह बाजवा, बाबा ज्ञानी, लाहोरी सिंह, विक्रम सिंह सिद्धू आदि मौजूद रहे। 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *