जरूरतमंदों को बांटी राशन किट

Social
Spread the love

कमल खड़का

जरूरतमंदों की मदद करें जनप्रतिनिधि-अंकित चौहान

हरिद्वार, 21 मई। किसान कांग्रेस के प्रदेश महासचिव अंकित चौहान ने मानवता की मिसाल पेश करते हुए गुरूकुल महाविद्यालय के कर्मचारियों को खाद्य सामग्री वितरित की। लाॅकडाउन से लगातार जरूरतमंदों को पूर्व विधायक अंबरीष कुमार के निर्देशन में जन सेवा कर रहे अंकित चैहान ने बताया कि बंद के कारण श्रमिक आर्थिक रूप से काफी दिक्कतों का सामना कर रहे हैं। गुरूकुल महाविद्यालय में कैंटीन, सफाई, कार्यालयों में कार्य करने वाले चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की जरूरत के सामान उपलब्ध कराए गए हैं।

राशन किट में आटा, दाल, चावल, चीनी, मसाले, तेल आदि सौंपे गए हैं। जिससे अपने परिवारों के भरण पोषण में मदद मिल सके। उन्होंने कहा कि आपसी सहभागिता से ही समस्याओं को हल किया जा सकता है। कांग्रेस का एक एक कार्यकर्ता जनसेवा के माध्यम से अन्य लोगों को भी प्रेरित कर रहा है। पूर्व विधायक अंबरीष कुमार के आह्वान पर उपनगरी ज्वालापुर के क्षेत्रों में सेनेटाइजर मास्क आदि भी निरंतर वितरित किए जा रहे हैं। अंकित चैहान ने कहा कि राज्य एवं केंद्र सरकारों को ठोस रणनीति के तहत निम्न वर्ग के लोगों को राहत पहुंचाने की भरपूर कोशिशें करनी चाहिए।

औद्योगिक क्षेत्र में काम करने वाले कामगार बेरोजगारी का दंश झेल रहे हैं। ऐसे श्रमिकों को चिन्हित कर उनकी जरूरतों के सामान उपलब्ध कराने की आवश्यकता है। गुरूकुल महाविद्यालय में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के समक्ष भी अनेकों को परेशानियां बनी हुई हैं। परिवारों का भरण पोषण करने में कई तरह की कठिनाईयां आ रही हैं। अंकित चैहान ने क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों से अपील भी की कि जरूरतमंदों की आवश्यकताओं को पूरा करें। अंकित चैहान ने बताया कि झुग्गी झोंपड़ी, मलिन बस्तियों में निवास कर रहे स्कूली बच्चों को कोर्स की किताबें भी उपलब्ध कराने का काम किया जा रहा है। अब तक तीस से पैंतीस बच्चों को स्कूल कोर्स की किताबें उपलब्ध करायी गयी हैं। इस दौरान शशांक चैहान, लक्ष्मण कुमार सिराज ने भी किसान कांग्रेस के महासचिव अंकित चैहान के सेवाभाव की प्रशंसा की।  


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *