नौकरी की तलाश में आए थे, लाॅकडाउन में फंसे

Haridwar News Uttarakhand
Spread the love

अमरीश

हरिद्वार, 30 मार्च। नौकरी की तलाश में हरिद्वार आए उ.प्र.के गाजीपुर के तीन युवक लाॅकडाउन होने पर हरिद्वार में फंस गए हैं। तीनों युवक जनता क्रॅफ्यू लगने से दो दिन पहले हरिद्वार आए थे। गाजीपुर से नौकरी की तलाश में आए अजय, राधेमोहन पाण्डेय व अच्छेलाल यादव ने बताया कि वे तीनों आईटीआई प्रशिक्षित हैं तथा नौकरी की तलाश में हरिद्वार आए थे। जनता क्रफ्यू लागू होने से एक दिन पहले उन्होंने सिडकुल की राॅकमैन कंपनी में बायोडाटा जमा कराया। अगले दिन जनता क्रफ्यू की घोषणा कर दी गयी। इसके बाद दो दिन बाद पूरी तरह लाॅकडाउन हो गया। इसके बाद से वे सड़कों पर भटक रहे हैं। घर जाना चाहते हैं लेकिन कोई साधन नहीं मिल रहा है। अच्छी बात यह है कि हरिद्वार में भटक रहे लोगों को खाना उपलब्ध कराया जा रहा है। लेकिन रात गुजारने की बड़ी समस्या हैं। उस पर कोरोना का खतरा अलग से है। वापस घर लौटने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जारी हेल्पलाईन पर भी संपर्क किया। लेकिन फिलहाल कोई व्यवस्था नहीं हो पायी है। 

अंबाला में होटल में नौकरी करने वाला सात युवकों का एक दल भी हरिद्वार में आकर फंस गया है। युवक उत्तराखण्ड के बागेश्वर जनपद के रहने वाले हैं। सभी अंबाला में होटलों में नौकरी करते थे। लाॅकडाउन होने पर होटल बंद हो गया। इस पर उन्होंने घर लौटना ही मुनासिब समझा। घर लौटने के लिए अंबाला प्रशासन से पास बनवाया और किराए की गाड़ी लेकर बागेश्वर के लिए निकले। युवक प्रमोद, नवीन, प्रकाश, हिमांशु भट्ट, राजेंद्र, कमलेश व भगवत ने बताया कि वे हरिद्वार तो पहुंच गए। लेकिन चण्डी पुल के पास उनकी गाड़ी को रोक दिया गया और सरकारी आदेशों का हवाला देकर आगे नहीं जाने दिया गया। घर जाने के लिए प्रशासन से कोई सहायता मिल सके इसके लिए सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय पहुंचे हैं।

सिडकुल की औद्योगिक इकाईयों में काम करने वाले मजदूर सोमवार को भी बड़ी संख्या में घर जाने के लिए निकले। लेकिन प्रशासन ने समझा बुझाकर उन्हें वापस भेजा। हालांकि कई स्थानों पर मजदूर प्रशासन की कुछ सुनने को तैयार नहीं हुए। लेकिन पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए किसी को भी लौटने नहीं दिया। सिडकुल में काम करने वाले अधिकांश मजदूर रोशनाबाद, औरंगाबाद, आन्नेकी, रावली महदूद आदि में किराए पर रहते हैं। लाॅकडाउन होने पर सभी फैक्ट्रीयों में काम बंद हो गया है। ऐसे में मजदूर अपने घर लौटने की कोशिश कर रहे हैं। लाॅकडाउन होने के बाद से लगातार मजदूर अपने घरों को लौट रहे हैं। वाहन नहीं मिलने पर लोग पैदल ही अपने गांवों को जा रहे हैं। सोमवार को भी काफी संख्या में मजदूर अपने घर जाने के लिए निकले। लेकिन प्रशासन ने उन्हें वापस भेजा। सिडकुल की एक कंपनी में काम करने वाले बरेली के महेंद्र, पीलीभीत के सुरजीत व बबलू शुक्ला भी अपने परिवारों के साथ घर जाने के लिए निकले। भगत सिंह चैक के समीप पुलिस ने उन्हें रोक दिया। 

पुलिस ने जारी किया हेल्पलाईन नंबर

हरिद्वार, 30 मार्च। कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए किए लाॅकडाउन के दौरान आम जनता को सहायता पहुंचाने के लिए पुलिस प्रशासन की ओर से हेल्पलाईन नंबर जारी किया गया है। नगर नियंत्रण कक्ष में स्थापित हेल्पलाईन नंबर (01334 265877) पर सपंर्क कर कोई भी आम नागरिक कोरोना वायरस लाॅकडाउन से संबंधित किसी भी प्रकार की समस्या उत्पन्न होती है तो वह उपरोक्त नंबर पर किसी भी समय सूचना दे सकता है। आम जनता की सुविधा के लिए नंबर 24 घंटे खुला रहेगा। 


फोटो नं.2-अंबाला से पहुंचा बागेश्वर के युवकों का दल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *