संवदेनहीनता पार कर चुकी है सरकार-अम्बरीष कुमार

Politics
Spread the love


तनवीर

हरिद्वार, 17 दिसंबर। पूर्व विधायक अम्बरीष कुमार ने प्रैस को जारी बयान में कहा है कि भाजपा सरकार ने संवेदनहीनता की सारी सीमाएं पार कर दी। किसान आंदोलन में राम सिंह की शहादत दिल दहलाने वाली है। अभी तक 20 से अधिक लोगों की शहादत इस किसान आंदोलन में हो चुकी है। यह विश्व के इतिहास में सर्वाधिक अनुशासित व्यवस्थित और सुविधा संपन्न आंदोलन है। हाड़ कंपा देने वाली ठंड में आंदोलनकर्ता किसानों को सलाम। यह आंदोलन देश की स्वतंत्रता और खुद्दारी को बचाने के लिए लड़ा जा रहा है।

दूसरी तरफ मोदी सरकार देश के स्वाभिमान और गौरव को अडानी और अंबानी को बेचने में लगी है। सेवा के सभी क्षेत्र पर मोदी सरकार की वजह से यह कब्जा कर चुके है। अब इनकी गिद्ध दृष्टि कृषि क्षेत्र पर है। देश की अर्थव्यवस्था डूब रही है। बेरोजगारी चरम पर है, परंतु अडानी और अंबानी की दौलत कई गुना बढ़ चुकी है। अजीब विडंबना है कि किसान कह रहा है कि यह कृषि कानून मौत का वारंट है और अडानी अंबानी के सामने गिरवी सरकार जिसके लोगो का किसान से कोई वास्ता नहीं। इसे किसानों के लिए लाभकारी बता रही है।

बीजेपी कल के कृषि कानूनों के समर्थन में हुए आयोजनो से यह समझ गई होगी कि पांव के नीचे से धरती खिसक कर रही है। आंदोलन में शहीद हुए किसानों के बलिदान व्यर्थ नहीं जाएंगे और मोदी सरकार को इसकी राजनीतिक कीमत चुकानी पड़ेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *