संत निरंकारी मंडल ने किया रक्तदान शिविर का आयोजन

Haridwar News
Spread the love

तनवीर


हरिद्वार, 25 सितम्बर। संत निरंकारी मंडल के तत्वधान में संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन द्वारा हरिद्वार स्थित सत्संग भवन में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उदघाटन देहरादून से आये ज्ञान प्रचारक राजीव बिजल्यान, क्षेत्रीय संचालक सुरेश कुमार कनोजिया, ब्रांच संयोजक सुरेश सावला एवं मनोज कुमार गौतम ने फीता काटकर किया।

मानव सेवा के जज्बे को बरकरार रखते हुए हरिद्वार, ज्वालापुर, मसाई कला, लक्सर, शाहपुर, शीतला खेड़ा एवं रुड़की के संत निरंकारी मिशन के वॉलिंटियर्स ने बड़ी संख्या में रक्तदान किया। राजीव बिजल्यान, क्षेत्रीय संचालक सुरेश कुमार कनोजिया, ब्रांच संयोजक सुरेश सावला एवं मनोज कुमार गौतम ने कहा कि बाबा हरदेव सिंह महाराज ने सिखाया है कि रक्त नालियों में नहीं नाडियों में बहना चाहिए। मानव का मानव के प्रति प्रेम एवं मानव के प्रति सेवा की भावना के साथ सभी को मानव कल्याण में योगदान करना चाहिए।

सबको किसी न किसी रूप में एक दूसरे के साथ की जरूरत है, मानव एकता की जरूरत है। संत निरंकारी मंडल द्वारा संपूर्ण विश्व में मानव प्रेम का उदाहरण पेश किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि शिवरि में 117 रक्त यूनिट रक्त एकत्र हुआ। उप चिकित्सालय रुड़की वल्र्ड बैंक की टीम ने शिविर में रक्त एकत्रित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *