स्वास्थय सचिव ने किया वैक्सीनेशन साइट का निरीक्षण

Haridwar News
Spread the love

राहत अंसारी

हरिद्वार, 30 मार्च। जिलाधिकारी सी.रविशंकर के निर्देशन, मुख्य चिकित्साधिकारी डा.एसके झा के संयोजन में जनपद में कोविड-19 वैक्सीन फ्रंट लाइन वर्करस कुम्भ मेला, वरिष्ठ नागरिक एवं कुम्भ मेले में सहयोग करने वाले स्वयंसेवकों को लगायी जा रही है। ऋषिकुल राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय में कोविड-19 वैक्सीन के 11 सेन्टर बनाये गये है।ं जिसमे रोजाना कोविड-19 वैक्सीन फ्रन्ट लाइन वर्करस एवं विभागों के अधिकारियों, कर्मचारियों, वरिष्ठ नागरिकों एवं स्वयंसेवकों को कोविड-19 वैक्सीन दी जा रही है।

सभी कोविड-19 वैक्सीन सेन्टरस पर इण्डियन रेडक्रास के सचिव डा. नरेश चैधरी के नेतृत्व में रेडक्रास स्वयंसेवक बढ चढकर सहयोग कर रहे हैं। इस समय कुम्भ मेले में फ्रन्ट लाईन में कार्य करने वाले विभागों के अधिकारियों, कर्मचारियों, स्वयंसेवकों, पुलिस विभाग के अधिकारियों, जवानों तथा अर्द्ध सैनिक बलों के जवानों, पत्रकारों एवं वरिष्ठ नागरिकों को विशेष रूप से कोविड-19 वैक्सीन दी जा रही है। इसी क्रम में स्वास्थय सचिव अमित नेगी ने वैक्सीनेशन साइट का आकस्मिक निरीक्षण किया और वैक्सीनेशन के नोडल अधिकारी डा.नरेश चैधरी से वैक्सीनेशन सेन्टर एवं वैक्सीन लगवाने वाले लाभार्थियों के संबंध में जानकारी ली। स्वास्थय सचिव अमित नेगी ने वैक्सीनेशन सेन्टरस पर वैक्सीन लगवाने में सहयोग करने वाले रेड क्रास स्वयंसेवकों की सराहना की।

स्वास्थय सचिव ने वैक्सीनेशन सेन्टरस पर लाभार्थीयों से विशेषकर साधु संतों से भी जो उस समय वैक्सीन लगवा रहे थे से भी प्रतिपुष्टि लिया। सभी ने वैक्सीनेशन टीम की प्रशंसा की। स्वास्थय सचिव अमित नेगी ने नोडल अधिकारी डा.नरेश चैधरी की कर्तव्यनिष्ठा,उत्कृष्टता एवं कर्मठता की विशेष रूप से सराहना करते हुए कहा’’ कि जो भी वैक्सीन लगवाने के दायरे में आता है। उसको कोविड-19 महामारी से बचने के लिये सर्वोच्च प्राथमिकता के आधार पर वैक्सीन डोज लगवानी चाहिए। जिसकी द्वितीय वैक्सीन डोज शेष है वह समय रहते हुए अवश्य लगवा लें। जिससे महाकुम्भ स्नान पर्वो पर अपने अपने दायित्वों का निर्वहन सुरक्षित होकर कर सकें’’।

स्वास्थ्य सचिव के निरीक्षण के दौरान मेला अधिकारी स्वास्थ्य डा.अर्जुन सिंह सेंगर, अपर मेला अधिकारी स्वास्थ्य सतीश जैन, प्रवीण कुमार, श्री पंचायती उदासीन बडा अखाड़ा के कोठारी महंत दामोदर दास, महंत कमलदास एवं काफी संख्या में साधु संत भी वैक्सीन लाभार्थियों के रूप में उपस्थित थे। वैक्सीन टीम में डा.भावना, डा.अंजली, डा.आराधना, डा.वैशाली, डा.पवन पटेल, डा.आमना शर्मा, डा.शिवानी, डा.जेबा मलिक, डा.हर्षा, डा.राधा, डा.नेहा, डा.सुरूचि ,डा.श्वेता, पूनम ने सक्रिय सहभागिता की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *