ग्रामीणों के खिलाफ मुकद्मा दर्ज कर गिरफ्तारी करने के मामले में एसडीएम से मिले विधायक रवि बहादुर

Haridwar News
Spread the love

अमरीश


हरिद्वार, 31 अगस्त। ग्राम गाजा माजरा में शमशान घाट निर्माण कार्य मामले में ग्रामीणों के खिलाफ मुकदमा और गिरफ्तार करने पर विधायक रवि बहादुर ने एसडीएम से वार्ता की। ज्ञात हो कि एक सप्ताह पूर्व विधायक रवि बहादुर ने शमशान घाट की भूमि पर छतरी निर्माण कार्य का ग्रामीणों के साथ शुभारंभ किया था।

दूसरे पक्ष ने इसमें आपत्ति जताते हुए प्रशासन से शिकायत दर्ज कर दी। जबकि उक्त भूमि प्रशासन द्वारा ग्रामीणों को आवंटित की गई। मंगलवार को ग्रामीणों द्वारा किए जा रहे निर्माण कार्य को प्रशासन ने रुकवा दिया। जिससे ग्रामीण नाराज हो गए और उन्होंने भगवानपुर तहसील में एसडीएम का घेराव कर प्रदर्शन किया। आरोप है कि इस दौरान ग्रामीणों की एसडीएम के साथ धक्का मुक्की भी हुई।

जिस आरोप में एसडीएम ने ग्रामीणों के खिलाफ सरकारी काम में बाधा का मुकदमा दर्ज कराया। बुधवार को विधायक रवि बहादुर ने पहले भगवानपुर थाने में पहुंचकर थानाध्यक्ष अमरजीत सिंह से वार्ता कर मुकदमे की जानकारी ली। इसके बाद ग्रामीणों के साथ एसडीएम वैभव गुप्ता के कार्यालय पहुंचकर पूरे मामले का संज्ञान लिया।

इस दौरान विधायक रवि बहादुर ने कहा कि प्रशासन ने ही ग्रामीणों को शमशान घाट के लिए भूमि आवंटित की और अब उस पर कार्य से रोका जा रहा है। कार्य रोके जाने से ग्रामीणों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची। जिसके कारण इस प्रकार के हालात पैदा हुए। इस अवसर पर विधायक के साथ उस्मान अली रावत, सरफराज रावत, आदेश कटारिया, वसीम अहमद, मो.ताहिर, राव साउद अली, माहरूफ कुरेशी, राव फसाहत, अफजल अली, शरीक, मुशर्रफ गौड़, बुंदू प्रधान, दिलशाद, अय्यूब चौधरी, इसरार, मोमिन, जोनी राजौर, मो.अफसर आदि ग्रामीण शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *