पत्रकार तनुज वालिया के निधन पर पत्रकारिता जगत में शोक की लहर

Haridwar News
Spread the love

तनवीर


हरिद्वार, 27 मार्च। पत्रकार तनुज वालिया के आकस्मिक निधन पर पत्रकारिता जगत में शोक की लहर दौड़ गयी। कई समाचार पत्रों व टीवी चैनलों में काम कर चुके जगजीतपुर निवासी पत्रकार तनुज वालिया का बीती रात हृदयघात के चलते आकस्मिक निधन हो गया था। उनके निधन की सूचना मिलते ही पूरे पत्रकारिता जगत में शोक की लहर दौड़ गयी। सोमवार को कनखल शमशान घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया गया। उनके पुत्र ने उन्हें मुखाग्नि प्रदान की। अंतिम संस्कार के दौरान बड़ी संख्या में पत्रकार, राजनीतिक दलों से जुड़े लोग, व्यापारी व समाजसेवी मौजूद रहे।

प्रैस क्लब अध्यक्ष श्रवण झा, महामंत्री अश्विन अरोड़ा, वरिष्ठ पत्रकार दीपक नौटियाल, मुदित अग्रवाल, अनूप कुमार सिंह, अमित गुप्ता, आदेश त्यागी, रतनमणी डोभाल, राजकुमार, कुणाल दरगन, राजेश शर्मा, मेहताब आलम, रविंद्र सिंह, शिवा अग्रवाल, विकास चैहान, महावीर नेगी, तनवीर अली, सागर जोशी, एमएस नवाज, अरूण मिश्रा, अविक्षित रमन, राहुल वर्मा, संदीप रावत, धर्मेन्द्र चैधरी, आशीष मिश्रा, विकास कुमार, आवेश अंसारी, राजकुमार पाल, अमरीश कुमार, नीरज छाछर, सचिन सैनी, सचिन कुमार, विकास खरे, जहांगीर मलिक, रोहित सिखौला, सुनील पाल, रिजवान, वासुदेव राजपूत आदि पत्रकारों के अलावा विधायक रवि बहादुर, पूर्व विधायक संजय गुप्ता, विधायक मदन कौशिक, मेयर अनिता शर्मा, पूर्व पालिका अध्यक्ष सतपाल ब्रह्मचारी, पूर्व सभासद अशोक शर्मा, पूरूषोत्तम शर्मा, सुनील प्रजापति, पार्षद सुहेल अख्तर, सुनील अग्रवाल, अनुज सिंह, अमन गर्ग, राजीव भार्गव, युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष कैश खुराना, मनव्वर कुरैशी आदि ने तनुज वालिया के आकस्मिक निधन पर शोक व्यक्त करते हुए इसे पत्रकारिता क्षेत्र की अपूर्णीय क्षति बताया और ईश्वर से उनकी आत्मा को शांति देने व परिवार को दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, जिलाधिकारी विनय शंकर पांडेय, एसएसपी अजय सिंह आदि अधिकारियों ने भी तनुज वालिया के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया।
फोटो नं.8-दिवंगत तनुज वालिया (फाइल फोटो)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *