14 जून तक भरे जाएंगे एचएनबी विवि के बैक पेपर परीक्षा फार्म

Education Haridwar News
Spread the love

कमल खड़का

हरिद्वार, 13 जून। एसएमजेएन कॉलेज के प्राचार्य डा.सुनील कुमार बत्रा ने बताया कि हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय की सीबीसीएस प्रणाली के अन्तर्गत अध्ययनरत बीए., बीकॉम. तथा बीएससी द्वितीय, चतुर्थ व षष्टम् सेमेस्टर व एमए तथा एमकॉम. द्वितीय व चतुर्थ सेमेस्टर के मुख्य बैक पेपर परीक्षा के आवेदन पत्र 14 जून तक विश्वविद्यालय की वेबसाईट पर लॉगइन कर भरे जा सकते हैं। प्राचार्य डा.सुनील कुमार बत्रा ने छात्र-छात्राओं की जानकारी हेतु बताया कि सर्वप्रथम छात्र अपना परीक्षा आवेदन-पत्र ऑनलाईन भरेगा। उसके पश्चात उसको अपना परीक्षा शुल्क आवेदन पत्र में दिये गये निर्देशानुसार स्वयं विश्वविद्यालय के खाते में जमा करना होगा। यदि किसी छात्र को ऑनलाईन परीक्षा आवेदन-पत्र जमा करने में किसी भी प्रकार की समस्या आती है

तो वह छात्र महाविद्यालय में सम्पर्क कर सकता है अथवा विश्वविद्यालय कोर्डिनेटर ई-गवर्नेंस की मेल आईडी पर मेल करके अपनी समस्या का समाधन प्राप्त कर सकते हैं। बीए., बीकॉम. तथा बीएससी. द्वितीय, चतुर्थ व षष्टम् सेमेस्टर व एम.ए. तथा एमकॉम. द्वितीय व चतुर्थ सेमेस्टर (वर्तमान सत्र) के छात्र-छात्रा तथा भूतपूर्व छात्र जो बैक पेपर परीक्षा आवेदन-पत्र जमा करना चाहते हैं। उनको विश्वविद्यालय द्वारा निर्धारित बैक पेपर परीक्षा शुल्क भी स्वय ऑनलाईन विश्वविद्यालय में जमा कराना होगा। डस.बत्रा ने बताया कि बीए षष्टम् सेमेस्टर में लगभग 95, बीकॉम. षष्टम् सेमेस्टर में लगभग 100 तथा बीएससी. षष्टम् सेमेस्टर में लगभग 45 छात्र-छात्राओं ने अभी तक अपना परीक्षा आवेदन पत्र विश्वविद्यालय की वेबसाईट पर ऑनलाईन जमा नहीं किया है। विलम्ब शुल्क से बचने के लिए 14 जून तक विश्वविद्यालय की वेबसाईट पर लाॅगईन करके फार्म भर सकते हैं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *