सफलता प्राप्त करने के लिए दृढ़ संकल्प शक्ति आवश्यक-श्रीमहन्त रविन्द्रपुरी

Haridwar News
Spread the love

अमरीश

हरिद्वार, 5 जनवरी। एस.एम.जे.एन.पी.जी. काॅलेज की छात्रा कु. साक्षी शर्मा की जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी के पद पर नियुक्ति होने पर समस्त काॅलेज परिवार द्वारा उनका काॅलेज पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर काॅलेज प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष श्रीमहन्त लखन गिरि महाराज, पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी के सचिव श्रीमहन्त राम रतन गिरि महाराज व काॅलेज प्रबन्ध समिति के समस्त सम्मानित सदस्यों ने कु.साक्षी शर्मा को अपनी शुभकामनायें प्रेषित की।

काॅलेज प्रबन्ध समिति के सचिव श्रीमहन्त रविन्द्र पुरी महाराज ने जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी के पद पर कु.साक्षी शर्मा को नियुक्ति मिलने पर अपने बधाई संदेश में कहा कि कु.साक्षी शर्मा ने काॅलेज के साथ-साथ अपने माता-पिता, परिवार व जनपद का नाम रोशन किया है और यह महाविद्यालय की गौरवशाली परम्परा में एक और कड़ी है। उन्होंने कहा कि सफलता प्राप्त करने के लिए मनुष्य को दृढ़ संकल्प शक्ति को जागृत करने की अत्यन्त आवश्यकता है।

काॅलेज के प्राचार्य डा.सुनील कुमार बत्रा ने कहा कि साक्षी शर्मा की पूर्व में सहायक विकास अधिकारी, सहकारिता विभाग, टिहरी, उत्तराखण्ड में नियुक्ति हुई थी। साक्षी शर्मा अपनी मेहनत और लग्न के कारण अब जिला अर्थ एवं सांख्याधिकारी के पर पद नियुक्ति हुई है। डा.बत्रा ने कहा कि कु.साक्षी शर्मा ने काॅलेज की गौरवशाली परम्परा में नये आयाम जोड़े हैं। प्रत्येक व्यक्ति जीवन में सफल होना चाहता है, लेकिन सफल वही होता है जो अपनी जिन्दगी में आने वाली किसी भी कठिनाई से न डरे और उसका जमकर सामना करे। डा.बत्रा ने कहा कि दृढ़निश्चयी व्यक्ति एक दिन अवश्य सफलता प्राप्त करते हैं।

अर्थशास्त्र विभागाध्यक्ष डा.नरेश कुमार गर्ग ने साक्षी शर्मा को बधाई देते हुए कहा कि यह काॅलेज की गौरवशाली परम्परा का अभिन्न अंग है। मुख्य अनुशासन अधिकारी डा.सरस्वती पाठक, मुख्य अधिष्ठाता छात्र कल्याण डा.संजय कुमार माहेश्वरी ने साक्षी शर्मा को बधाई दी। इस अवसर पर डा.मन मोहन गुप्ता, डा.जे.सी.आर्य, विनय थपलियाल, डा.सुषमा नयाल, डा.अमिता श्रीवास्तव, डा. अन्तिम त्यागी, महिमा राणा, डा.शिव कुमार चैहान, डा.मनोज कुमार सोही, वैभव बत्रा, डा.सुगन्धा वर्मा, आस्था आनन्द, डा.निविन्धया शर्मा, विवेक मित्तल, डा.लता शर्मा, रिचा मिनोचा, रिंकल गोयल, अंकित अग्रवाल, मोहन चन्द्र पाण्डेय, वेद प्रकाश चैहान आदि ने भी शुभकामनायें दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *