तनवीर
हरिद्वार, 20 मार्च। नगर कोतवाली की खड़खड़ी पुलिस चौकी टीम ने एक तस्कर को गिरफ्तार कर भारी मात्रा में गांजा बरामद किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी के कब्जे से 5 किलो 660 ग्राम गांजा बरामद हुआ है।
नशा मुक्त देवभूमि मिशन के तहत नशीले पदार्थो की तस्करी पर रोक लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत खड़खड़ी चैकी प्रभारी खेमेंद्र गंगवार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने हिल बाईपास से सागर उर्फ सन्नी पुत्र स्व.मोतीलाल निवासी गवुहाटी आसाम हाल निवासी सूरजपुर कालोनी हरिपुरकला थाना कोतवाली रायवाला जनपद देहरादून को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस में मुकद्मा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया। पुलिस टीम में खड़खडी चौकी प्रभारी खेमेन्द्र गंगवार, हेड कांस्टेबल हरेन्द्र सिंह, जितेन्द्र कुमार शामिल रहे।


