थाना कलियर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: हाईवे लूटकांड में 4 नकाबपोश बदमाश गिरफ्तार, दोस्त निकला मास्टरमाइंड

Crime
Spread the love

तनवीर

हरिद्वार, 7 अक्टूबर :-थाना कलियर पुलिस ने हाईवे पर हुई लूट की वारदात में शामिल चार नकाबपोश बदमाशों को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। इस मामले में चौंकाने वाली बात यह सामने आई कि लूटकांड का पीड़ित का ही दोस्त निकला। पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से लूटी गई संपत्ति और वारदात में इस्तेमाल किया गया तमंचा भी बरामद किया है।

घटना का विवरण
कृष्णानगर, रूड़की निवासी विशांत सैनी ने 2 अक्टूबर को थाना कलियर में शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि 30 सितंबर की रात, जब वह अपने दोस्त के साथ मोटरसाइकिल से कलियर रोड रहमतपुर फ्लाईओवर के पास पहुंचे, तो तीन नकाबपोश बदमाशों ने उनकी कनपटी पर तमंचा रखकर गाली-गलौच और मारपीट की। बदमाशों ने उनका एप्पल आईफोन 15, सोने की चैन, अंगूठी और दोस्त का मोबाइल फोन व नकदी लूट ली। शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज किया।

पुलिस की रणनीति और गिरफ्तारी
घटना की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने एक विशेष पुलिस टीम का गठन किया। टीम ने मुखबिर तंत्र को एक्टिव किया और तकनीकी साक्ष्य जुटाए। जांच के दौरान पीड़ित के दोस्त *सुनील कुमार की भूमिका संदिग्ध पाई गई।

6 अक्टूबर को गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने *निर्माणाधीन 6 लेन नहर पटरी के पास से सुनील कुमार सहित चार बदमाशों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार बदमाशों में अंकुर सैनी (मुख्य आरोपी), *कन्हैया सैनी,वमनोज कुमारऔर सुनील कुमार शामिल हैं।

मास्टरमाइंड की साजिश
पूछताछ के दौरान मुख्य आरोपी अंकुर सैनी ने खुलासा किया कि वह और विशांत सैनी पहले पतंजलि में साथ काम करते थे। अंकुर की नौकरी छूटने और महंगे शौक पूरे न हो पाने के कारण उसने अपने दोस्त विशांत को लूटने की योजना बनाई। उसने सुनील कुमार और अन्य दोस्तों को लालच देकर इस वारदात को अंजाम दिया।

बरामदगी

  1. एक पीली धातु की चैन
  2. एक वीवो कंपनी का मोबाइल फोन
  3. ₹1100 नकद
  4. एक देशी तमंचा (315 बोर)

गिरफ्तार आरोपी

  1. अंकुर सैनी उम्र 24 वर्ष, निवासी ग्राम मेहवडखुर्द, थाना पिरान कलियर
  2. कन्हैया सैनी वलउम्र 22 वर्ष, निवासी मेहवडखुर्द, हरिद्वार
  3. मनोज कुमार: उम्र 25 वर्ष, निवासी पिरान कलियर
  4. सुनील कुमार: उम्र 38 वर्ष, निवासी मेहवडखुर्द, हरिद्वार

पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका
इस कार्रवाई में थानाध्यक्ष रविंद्र कुमार के नेतृत्व में व0उ0नि0 बबलू चौहान‌ययहे0का0 सोनू कुमार का0 राहुल चौहान*श और *एसओजी टीम के सदस्य शामिल रहे।

फरार आरोपी की तलाश जारी
पुलिस ने बताया कि इस मामले में एक अन्य आरोपी अभी फरार है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए प्रयास जारी हैं।

हरिद्वार पुलिस की इस कार्रवाई से अपराधियों में हड़कंप मच गया है। पुलिस ने साफ कर दिया है कि अपराध को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *