विडियो:-समारोह पूर्वक मनायी गयी भारतीय उद्योग संघ की 40वीं वर्षगांठ

Haridwar News
Spread the love

तनवीर


देश की आर्थिक नीतियों को मजबूत कर रही केंद्र सरकार-त्रिवेंद्र सिंह रावत
हरिद्वार, 8 अक्तूबर। भारतीय उद्योग संघ (आईआईए) की 40वीं वर्षगाँठ और हरिद्वार चैप्टर का एक वर्ष पूरा होने के उपलक्ष्य में भव्य समारोह का आयोजन किया गया। भूपतवाला स्थित होटल में आयोजित कार्यक्रम के दौरान उद्यमियों को सरकारी योजनाओं से जोड़ने और लोकल फॉर वोकल अभियान को मजबूत करने का अव्हाहन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथी हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत, विधायक आदेश चौहान, राज्यसभा सांसद कल्पना सैनी सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

भारतीय उद्योग संघ हरिद्वार चैप्टर के प्रतिनिधि दिनेश अग्रवाल ने बताया कि संगठन का प्राथमिक उद्देश्य उद्यमियों को जागरूक करना और उन्हें केंद्र व राज्य सरकार की नीतियों से अवगत कराना है। दिनेश अग्रवाल ने कहा कि सरकारी नीतियां अक्सर छोटे उद्यमियों तक आसानी से नहीं पहुंच पाती हैं। ऐसे में भारतीय उद्योग संघ सरकारी नीतियों और उद्यमियों के बीच एक मजबूत कड़ी का काम करता है। अग्रवाल ने छोटे उद्योगों को बढ़ावा देने की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार लोकल फॉर वोकल ब्रांड को आगे बढ़ाते हुए उद्योगों को पूर्ण रूप से सहयोग कर रही है।

लोकसभा सांसद त्रिवेंद्र सिह रावत एवं राज्यसभा सांसद कल्पना सैनी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने देश की आर्थिक नीतियों को मजबूत किया है। जिसका लाभ स्थानीय उद्योगों को मिल रहा है। लोकल फॉर वोकल के तहत छोटे मझौले उद्योगों को लाभ पहुंचाने के लिए कई नीतियां लागू की गयी हैं। जिससे देश आत्मनिर्भरता की और बढ़ रहा है। विधायक आदेश चौहान ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार स्थानीय उद्योगों को सशक्त बनाने के लिए लगातार कदम उठा रही है। जिससे रोजगार सृजन में बढ़ोतरी हुई है। कार्यक्रम का संचालन सचिव कपिल मोदी ने किया।

हरिद्वार चैप्टर की वाइस चेयरमैन संध्या शर्मा, भारतीय उद्योग सघ के चेयरमैन तरूण गोयल ने सभी अतिथीयों का स्वागत किया। कार्यक्रम में जीएम डीआईसी उत्तम सिंह तिवारी, आरएम सिडकुल कमल कुमार आईआईए के महासचिव दीपक बजाज, डिविजनल चेयरमैन तरुण गोयल, राहुल शर्मा, दिनेश पुंडीर, अनिल अग्रवाल, अनिल मनोचा, दीपांशु, मनीष सिंघल, अक्षय दहिया, प्रणव, शरद, नितिन जैन, शिवांग मल्होत्रा, विवेक अग्रवाल, किरण भटनागर, ऋषिका, पुरुषोत्तम सहित बड़ी संख्या में महिला उद्यमी मौजूद रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *