तनवीर
हरिद्वार, 12 अक्तूबर। मेडिकल स्टोर की आड़ में चल रहे नशे के व्यापार पर कार्रवाई करते हुए लकसर पुलिस ने नशीले कैप्सूल समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 168 नशीले कैप्सूल, एक हजार रूपए नकद व दो मोबाइल फोन बरामद हुए हैं। मिशन ड्रग्स फ्री देवभूमि के तहत जनपद को नशा मुक्त बनाने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत लकसर पुलिस ने क्षेत्र में सुरागरसी करते हुए चेकिंग के दौरान एक मेडिकल संचालक सहित 2 व्यक्तियों को अवैध नशीले कैप्सूलों के साथ हिरासत में ले लिया।
हिरासत में लिए गए आरोपी समीर अली पुत्र यूनुस निवासी दौड़बसी नसीरपुर थाना पथरी व आरिफ पुत्र नूर अली निवासी हाजी वाली मस्जिद के पास सुल्तानपु, लक्सर के कब्जे से 168 नशीले कैप्सूल बरामद हुए। आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकद्मा दर्ज किया गया है। पुलिस टीम में एसआई बीरेन्द्र सिंह नेगी, कांस्टेबल वीरेंद्र व दिग्म्बर शामिल रहे।


