ब्यूरो
हरिद्वार, 9 नवम्बर। राज्य स्थापना के 25 वर्ष पूरे होने पर अभिषेक नगर दादूबाग कनखल में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा के शुभारंभ पर भव्य कलश यात्रा निकाली गयी। कलश यात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए।
कथा के शुभारंभ पर कथाव्यास श्री राधा रसिक बिहारी भागवत सेवा ट्रस्ट के संस्थापक भागवताचार्य पंडित पवन कृष्ण शास्त्री ने कहा कि देवभूमि उत्तराखंड में केदारनाथ, बद्रीनाथ, गंगोत्री, यमुनोत्री चारों धाम के साथ अनेक दिव्य एवं अलौकिक शक्तिपीठ विराजमान हैं। उत्तराखंड देवताओं और ऋषि मुनियों की तपस्थली है। उन्होंने कहा कि राज्य स्थापना दिवस पर सभी को उत्तराखंड की मान मर्यादा को बनाए रखने का संकल्प लेना चाहिए। क्योंकि अन्य स्थानों पर जो पाप कर्म किया जाता है। वह तीर्थ पर आकर समाप्त हो जाता है। लेकिन तीर्थ में किया गया पाप कर्म वज्र के समान होता है। जिससे मनुष्य को अनेक दुखों का सामना करना पड़ता है। प्रथम दिवस की कथा के मुख्य यजमान राज्य मंत्री सुनील सैनी, पारस सैनी, अलका सैनी, राघवी सैनी, गुलशन अदलखा, शशि अदलखा, राकेश अग्रवाल, निशा गुप्ता, मधु अग्रवाल, पूनम मिश्रा, कल्पना, अंजना शर्मा, प्रतिभा अग्रवाल, शांति दर्गन, भावना गोयल, प्रेम, अंजलि अग्रवाल आदि ने भागवत पूजन किया।


