हरिद्वार ट्रैवल एसोसिएशन का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित

Haridwar News
Spread the love

तनवीर

उत्तराखण्ड के पर्यटन उद्योग की रीढ़ हैं ट्रैवल व्यवसायी-मदन कौशिक
हरिद्वार, 11 नवम्बर। विधायक मदन कौशिक ने कहा कि पर्यटन उद्योग उत्तराखण्ड की आर्थिकी का प्रमुख स्रोत और ट्रैवल व्यवसायी उत्तराखण्ड के पर्यटन उद्योग की रीढ़ हैं। हरिद्वार ट्रैवल एसोसिएशन के शपथ ग्रहण समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथी मदन कौशिक ने कहा कि प्रदेश सरकार पर्यटन उद्योग को बढ़ावा देने के लिए निरन्तर प्रयास कर रही है। जिसके चलते उत्तराखण्ड में आने वाले पर्यटकों व श्रद्धालुओं की संख्या प्रतिवर्ष बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि हरिद्वार के ट्रैवल व्यवसायियों की समस्याओं के निदान के लिए उनका सहयोग ट्रैवल एसोसिएशन के साथ हमेशा रहेगा।

मदन कौशिक ने एसोसिएशन के नवनिर्वाचित मुकेश मनोचा, महामंत्री रवि मनोचा, कोषाध्यक्ष हिमांशु गुप्ता व समस्त पदाधिकारियों तथा कार्यकारिणी को शपथ दिलायी।विधायक आदेश चौहान ने कहा कि ट्रैवल व्यवसाय चुनौतीपूर्ण कार्य है। पयर्टकों की सेवा, सुरक्षा व सद्व्यवहार व्यवसाय को बढ़ाने का कार्य करता है। ट्रैवल व्यवसयियों को अपने कर्मचारियों व ड्राइवरों को उचित प्रशिक्षण देकर पर्यटकों का दिल जीतने का काम करना होगा। पूर्व राज्यमंत्री डॉ. संजय पालीवाल ने कहा कि ट्रैवल व्यवसाय में आपका व्यवहार ही आपका परिचय होता है।

पर्यटकों के साथ किया गया व्यवहार ही शहर व प्रदेश की पहचान बनता है। उन्हांेने कहा कि ट्रैवल एसोसिएशन में लोकतांत्रिक रूप से चुनाव सम्पन्न हुए हैं। चुनाव लड़ने वाले सभी लोगों को मिल जुलकर संगठन को मजबूत करने का काम करना होगा
मेयर किरण जैसल व पूर्व मेयर मनोज गर्ग ने नवगठित कार्यकारिणी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वर्तमान परिस्थितियों में संगठन की आवश्यकता थी। ट्रैवल एसोसिएशन के तत्वावधान में पर्यटकों को बेहतर सुविधाएं प्राप्त होगी। मेयर ने कहा कि नगर निगम भी अपना पूरा सहयोग एसोसिएशन को देगा
भाजपा नेता अनिरूद्ध भाटी ने कहा कि मुकेश मनोचा, रवि मनोचा, हिमांशु गुप्ता के नेतृत्व में निश्चित रूप से ट्रैवल व्यवसायियों की समस्याओं का समाधान होगा। साथ ही हरिद्वार आने वाले पर्यटकों को मिलने वाली सुविधाओं व व्यवस्थाओं को नयी गति मिलेगी।
हरिद्वार ट्रैवल एसोसिएशन के संरक्षक मेयर प्रतिनिधि सुभाष चन्द, अनुज सिंघल, अजय सैनी, सुरेन्द्र जैन ने अतिथीयों का स्वागत व अभिनन्दन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मेयर किरण जैसल एवं संचालन राजू मनोचा ने किया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नगर विधायक मदन कौशिक, अति विशिष्ट अतिथी रानीपुर विधायक आदेश चौहान, पूर्व मेयर मनोज गर्ग, विशिष्ट अतिथि पूर्व राज्यमंत्री डा.संजय पालीवाल, संजय सहगल, शहर व्यापार मण्डल के अध्यक्ष राजीव पाराशर, महामंत्री अमन शर्मा, पूर्व पार्षद अनिरूद्ध भाटी, महानगर कांग्रेस अध्यक्ष अमन गर्ग, पूर्व पार्षद राजीव भार्गव, शहर व्यापार मंडल के संयोजक विष्णु शर्मा समेत अनेक लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *