तनवीर
हरिद्वार, 12 नवम्बर। लकसर कोतवाली पुलिस ने बाइक से स्मैक तस्करी कर रहे एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से 12.27 ग्राम स्मैक, इलेक्ट्रॉनिक तराजू बरामद हुआ है। तस्करी में प्रयुक्त बाइक को भी पुलिस ने जब्त कर लिया है। पुलिस ने आरोपी अहसान पुत्र परवश निवासी लादपुर कलां लक्सर के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकद्मा दर्ज किया है।
ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन के तहत चलाए जा रहे अभियान के तहत गिरफ्तार किए गए आरोपी के खिलाफ लकसर कोतवाली में एनडीपीएस एक्ट के तहत पूर्व मे भी मुकद्मा दर्ज है।
पुलिस टीम में एसएसआई लोकपाल परमार, एसआई विपिन कुमार, हेडकांस्टेबल शमशेर खां व राजपाल सिंह शामिल रहे।


