तनवीर
हरिद्वार, 16 नवम्बर। थाना सिडकुल पुलिस ने कच्ची शराब बना रहे एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से शराब बनाने की भट्टी, उपकरण एवं 30 लीटर कच्ची शराब बरामद हुई है। ग्राम खालाटीरा में चेकिंग के दौरान गिरफ्तार किए गए आरोपी कुलदीप पुत्र धर्मपाल निवासी ग्राम खालाटीरा के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकद्मा दर्ज किया गया है। पुलिस टीम में एसआई शैलेंद्र ममगई, कांस्टेबल हरि सिंह, कांस्टेबल रिपेन्दर कैन्तुरा शामिल रहे।


