तनवीर
ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने चलाया सत्यापन अभियान
हरिद्वार, 16 नवम्बर। ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने क्षेत्र में किरायेदारों और बाहरी व्यक्तियों के सत्यापन के लिए अभियान चलाया। सुभाष नगर, आर्य नगर और सराय क्षेत्र में चलाए गए अभियान के दौरान 100 बाहरी व्यक्तियों, फड़ फेरी आदि लगाने वालों, किरायेदारों और घरेलू नौकरों, 40 किरायेदारों और घरेलू नौकरों का सत्यापन किया गया। किराएदारों का सत्यापन नहीं कराने पर 12 मकान मालिकों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 1 लाख 20 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया। 25 संदिग्ध व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई की गई और रुपए 6250 की जुर्माना राशि वसूल की। पुलिस टीम में रेल चौकी प्रभारी एसआई समीप पांडेय, बाजार चौकी प्रभारी चौकी एसआई राकेश कुमार और अन्य अधिकारी शामिल रहे।


