बिजली के बिल व अन्य प्रकार के टैक्स शीघ्र माफ करे सरकार-नीरज सिंघल

Haridwar News
Spread the love

कमल खड़का

हरिद्वार, 25 मई। प्रांतीय उद्योग व्यापार मण्डल के जिला अध्यक्ष नीरज सिंघल ने राज्य एवं केंद्र सरकार से मांग की कि वैश्विक महामारी के चलते व्यापारियों को राहत प्रदान की जाए। तीन माह के बिजली के बिलों को माफ किया जाए। नगर निगम द्वारा दिए जाने वाले टैक्सों में भी व्यापारियों को छूट मिलनी चाहिए। कोरोना के कारण व्यापारी अपनी दुकानें नहीं खोल पा रहे हैं। लाखों का नुकसान व्यापारियों को झेलना पड़ रहा है। कई व्यापारियों द्वारा अपने व्यापार को लेकर बैंकों से कर्ज भी ले रखे हैं।

उन व्यापारियों की मानसिक व आर्थिक स्थिति को देखते हुए बैंकों के ब्याज भी माफ किए जाने चाहिए। नीरज सिंघल ने व्यापारियों का उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि संकट की इस घड़ी में धैर्य बनाए रखने की आवश्यकता है। व्यापारियों को अपने विवेक से काम लेना चाहिए। राज्य एवं केंद्र सरकार व्यापारियों के हितों में अवश्य ही ठोस कदम उठाएगी। प्रांतीय उद्योग व्यापार मण्डल पूरे उत्तराखण्ड में व्यापारियों की समस्याओं को लेकर सरकार के समक्ष रख रहा है। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए व्यापारियों को भी सरकार के दिशा निर्देशों का पालन करना चाहिए।

अपने प्रतिष्ठानों पर सेनेटाइजर, मास्क, हाथों में ग्लब्स आदि का भी इस्तेमाल व्यापारी करते रहें। दुकानें खुलने के निर्धारित समय का सद्पयोग करने की आवश्यकता है। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए व्यापारियों को स्वयं ही अन्य लोगों को जागरूक करने की पहल भी करनी होगी। व्यापारियों के हितों से किसी भी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा। जिला महामंत्री दिनेश शर्मा व तहसील अध्यक्ष रीतेश अग्रवाल ने कहा कि व्यापारी अपने कारोबार को लेकर हताशा व निराशा का सामना कर रहा है।

ऐसे में राज्य सरकार को व्यापारियों को राहत देने के लिए बिजली व अन्य प्रकार के बिलों को माफ करना चाहिए। व्यापारी लगातार शासन प्रशासन को अपना सहयोग प्रदान करता चला आ रहा है। बंदी के कारण व्यापारी काफी नुकसान झेल रहा है। युवा मोर्चा अध्यक्ष धीरज श्रीवास्तव ने कहा कि व्यापारी हमेशा ही शासन प्रशासन का सहयोग करता चला आ रहा है। आर्थिक रूप से कमजोर व्यापारियों को राहत अवश्य ही प्रदान करनी चाहिए। बिजली के बिल व अन्य टैक्स माफ किए जाने चाहिए। राज्य की त्रिवेंद्र सरकार अवश्य ही व्यापारियों की दिक्क्तों को समझेगी। 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *