तनवीर ौ
हरिद्वार, 6 दिसम्बर। पीएसी परिसर में चोरी करने वाले शातिर चोर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने पीएसी के शौचालय से पाइप, टोंटी आदि चोरी कर लिए थे। पीएसी परिसर में चोर पकड़े जाने की सूचना पर मौके पर पहुंची रानीपुर कोतवाली पुलिस ने जब आरोपी से पूछताछ की तो उसने अपना नाम आवेश पुत्र सत्तार निवासी मौहल्ला राजावली सराय थाना नहटोर जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश हाल पता ग्राम सलेमपुर बताया। आरोपी के कब्ज से चोरी किया गया सामान भी बरामद हुआ। 40वीं वाहिनी पीएसी के आरक्षी महेन्द्र सिंह की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकद्मा दर्ज कर लिया है।


