तनवीर
हरिद्वार, 6 दिसम्बर। थाना कनखल पुलिस ने दो चेन स्नेचर को गिरफ्तार किया है। आरोपी अकेली महिलाओं को निशाना बनाते थे। दोनो नशे के आदी हैं और हरिद्वार रूड़की व सहारनपुर में स्नेचिंग की कई घटनाओं को अंजाम दिया था। एक आरोपी के खिलाफ पूर्व मंे भी कई मुकद्मे दर्ज हैं। दूसरे आरोपी की पुलिस कुंडली खंगाल रही है।
29 सितम्बर को मधु बिहार कालोनी जमालपुर निवासी महिला द्वारा सामान लेने के बहाने दुकान में आए दो अज्ञात मोटरसाइकिल सवारों पर गले से चेन छीनने, अक्टूबर को मिश्रा गार्डन कनखल निवासी महिला द्वारा पता पूछन के बहाने दो अज्ञात अज्ञात मोटरसाइकिल सवारों चेन छीनने की शिकायत दर्ज करायी थी। दोनों मामलो की जांच पड़ताल में जुटी पुलिस ने शुक्रवार को चेकिंग के दौरान बैरागी कैम्प क्षेत्र से शुभम मिश्रा पुत्र स्व. मुकेश मिश्रा निवासी हनुमान नगर बेहट जिला सहारनपुर व चांद अजमल पुत्र असलम निवासी हुसैन बस्ती संजय बिहार कालोनी थाना मंडी सहारनपुर उ.प्र. को दबोच कर पूछताछ के बाद उनके कब्जे से दो चेन बरामद कर ली।
पुलिस टीम में थानाध्यक्ष मनोहर सिंह रावत, एसएसआई सतेन्द्र भंडारी, एसआई सुधांशु कौशिक, कांस्टेबल दीपक चौधरी, उमेश सिंह, प्रलव चौहान शामिल रहे।


