तनवीर
हरिद्वार, 13 जनवरी। थाना सिडकुल पुलिस ने थाना क्षेत्र की इंद्रप्रस्थ कॉलोनी स्थित फार्म का ताला तोड़कर मशीनें चोरी करने के मामले का खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर 15 लाख की मशीनरी व घटना में प्रयुक्त ट्रैक्टर ट्रॉली बरामद की है। 7 जनवरी को राहुल चौहान पुत्र शशिपाल चौहान निवासी शिव विहार कालोनी बहादराबाद थाना पुलिस को तहरीर देकर अज्ञात चोर द्वारा इंद्रप्रस्थ कालोनी स्थित उनके फार्म का ताला तोड़कर मशीनें चोरी कर ले जाने के संबंध में मुकद्मा दर्ज कराया था।
मुकद्मा दर्ज करने के बाद विवेचना एसआई शैलेंद्र ममगई को सौंपी गयी। जांच पड़ताल मंे जुटी पुलिस टीम ने सोमवार को मुखबिर खास की सूचना पर आईटीसी पुल के पास से नीरज पुत्र दिनेश सिंह निवासी ग्राम हल्दुआमाफी थाना स्योहारा जनपद बिजनौर उ.प्र. को चोरी के माल व चोरी में प्रयुक्त वाहन सहित दबोच लिया। पुलिस टीम में सिडकुल थानाध्यक्ष नितेश शर्मा, एसएसआई देवेंद्र तोमर, एसआई शैलेंद्र ममगई, हेडकांस्टेबल गजेंद्र राजपूत, जितेंद्र मलिक, संजय, देशराज, कांस्टेबल गजेंद्र व वीरेंद्र चौहान शामिल रहे।


