ग्रुप एडमिन पर उल्लंघन करने पर हो सकता है मुकद्मा-ललित मिगलानी

Haridwar News Uttarakhand
Spread the love

अमरीश

हरिद्वार, 25 अप्रैल। भारतीय जागरूकता समिति के अध्यक्ष एम् हाईकोर्ट के वकील ललित मिगलानी ने लोगो से अपील की इन विकट परिस्थियों में हमें काफी सावधानी के साथ अपने और अपनों को बचाना है, यही हमारी प्राथमिकता है। हमारी एक छोटी सी गलती निश्चित रूप से व्यापक रूप ले सकती है। इसलिए हमें हर प्रकार से निमयो का पालन कर प्रशासन का सहयोग करना चाहिये ताकि उनको भी इस लड़ाई में सहयोग मिल सके। मिगलानी ने बतया इस वक्त हमें अफवाहों से बचना चाहिये अगर किसी के द्वारा सोशल ग्रुप संचालित किया जा रहा है तो वो सुनिश्ति कर ले की उसके ग्रुप में कोई भी पोस्ट, खबर, फोटो, वीडियो आदि सत्यता की जाँच के बाद ही डाली जा रही है।

अगर ऐसा नहीं करते तो एडमिन एवं ग्रुप के मेम्बर कानूनी तोर पर अपराधी होंगे। जिनके खिलाफ मुकदमा दर्ज हो सकता है। भारतीय जागरूकता समिति की सदस्य शिवानी गोड ने कहा  की हमें तय समय के भीतर ही सावधानी पूर्वक बाहर निकलना चाहिये और अपना कार्य कर तुरंत घर वापस आकर अपने आपको सेनेटाइज कर लेना चाहिये। अनावश्यक रूप से बाहर निकल कर और भीड़ बड़ा कर हम प्रसाशन के प्रयासों को विफल नहीं करना चाहिये। 

अंजलि महेश्वरी ने कहा अगर किसी व्यक्ति को समाज के किसी वर्ग की आर्थिक या अन्य प्रकार की मदद करनी है तो प्रशासन की मदद से सहयोग कर सकता है। आशु चैधरी ने कहा की हमें केंद्र व राज्य सरकार के दिशा निर्देशों का सख्ती से पालन करना चाहिये तभी। हम जल्द से जल्द इस परेशानी से निकल सकेंगे। नितिन गौतम ने कहा की लॉकडाउन का सख्ती से पालन करना ही प्रशासन का सहयोग होगा।

—————————- 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *