तनवीर
हरिद्वार, 21 जनवरी। वरिष्ठ नागरिक सामाजिक संगठन के पदाधिकारियों और सदस्यों के प्रतिनिधिमंडल ने डीआरएम मुरादाबाद को ज्ञापन प्रेषित कर मुरादाबाद व सहारनपुर के लिए शटर ट्रेन संचालित करने की मांग की है। ज्वालापुर रेलवे स्टेशन मास्टर के माध्यम से प्रेषित किए गए ज्ञापन में संगठन ने मांग की है कि सवेरे के समय हरिद्वार से मुरादाबाद के लिए कोई ट्रेन नहीं है।
इसलिए आम जनता और विभागीय कार्यो के लिए मुरादाबाद डीआरम कार्यालय जाने वाले रेलवे के अधिकारियों और कर्मचारियों को मजबूरन बस से यात्रा कर मुरादाबाद जाना पड़ता है। वरिष्ठ नागरिक सामाजिक संगठन के अध्यक्ष चौधरी चरण सिंह ने बताया कि बीते वर्ष सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से भेंट कर हरिद्वार से मुरादाबाद और सहारनपुर के लिए शटल ट्रेन संचालित करने का आग्रह किया था। लेकिन आज तक शटल ट्रेन संचालित नहीं होने की वजह से जनता को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
इसलिए हरिद्वार से सवेरे के समय मुरादाबाद और सहारनपुर के लिए ट्रेन का संचालन किया जाए। ट्रेन का संचालन होने से जहां यात्रीयों को सुविधा मिलेगी, वहीं रेलवे को भी राजस्व प्राप्त होगा। प्रतिनिधि मंडल में चौधरी चरण सिंह, महेशचन्द्र त्यागी, विद्यासागर, भोपाल सिंह, गुलाब राय, ताराचंद, रामसागर, बाबूलाल, शिवचरण, शिवबचन, हरदयाल अरोड़ा, एससीएस, अशोक पाल आदि वरिष्ठ नागरिक शामिल रहे।


