तनवीर
विश्व पटल पर छाप छोड़ रहे भारतीय खेल-श्रीमहंत रविंद्रपुरी
हरिद्वार, 21 जनवरी। एसएमजेएन महाविद्यालय में आयोजित इंडोर गेम श्रृंखला के दूसरे चरण में कैरम प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। छात्रा और छात्र वर्ग में आयोजित की गयी कैरम प्रतियोगिता का शुभारंभ महाविद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्र पुरी के आशीर्वचन से हुआ। श्रीमहंत रविंद्रपुरी ने अपने संदेश में कहा कि कैरम का उद्भव भारत में ही हुआ है और पटियाला के राजवंश को शाही कैरम के विकास का श्रेय दिया जाना चाहिए। उन्होंने आगे जोड़ा कि कैरम की लोकप्रियता सिद्ध करती है कि भारत के खेल विश्व पटल पर अपनी छाप छोड़ने में सफल रहे हैं।
महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर डा.सुनील कुमार बत्रा ने अपने संदेश में कैरम प्रतियोगिता में भाग लेने वाले छात्र छात्राओं को शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए कहा कि महाविद्यालय का खेल कूद विभाग खेलों खासकर भारतीय खेलों हेतु आवश्यक संरचनात्मक ढांचा मुहैया कराएगा। उन्होंने इस अवसर पर खेलकूद विभाग और मुख्य खेलकूद अधीक्षक विनय थपलियाल, डा.शिवकुमार चौहान, डा.मनोज सोही, रंजीता एवं भारत भूषण के योगदान की भी सराहना की।
अधिष्ठाता छात्र कल्याण डा.संजय कुमार माहेश्वरी ने कहा कि इंडोर गेम व्यक्ति के लिए सकारात्मक ऊर्जा और एकाग्रता बढ़ाने का अचूक उपाय है। मुख्य खेलकूद अधीक्षक विनय थपलियाल ने बताया कि सीरीज में आउटडोर गेम्स भी जल्द ही प्रारंभ होने वाले हैं और उन्होंने छात्र-छात्राओं से बैडमिंटन और वॉलीबॉल की तैयारी की अपील की। खेलकूद प्रतियोगिता में नमन जोशी (बीकॉम चतुर्थ सेमेस्टर) और आर्यन बख्शी (एमएम कॉम द्वितीय सेमेस्टर) की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
जबकि निशांत और रुद्र तिवारी की टीम द्वितीय स्थान पर रही। छात्रा वर्ग में मुस्कान और उमंगिता (बीएससी षष्ठ सेमेस्टर) की टीम प्रथम स्थान पर रही। जबकि एकता और अनामिका की टीम द्वितीय स्थान पर रही। प्रतियोगिता में डा.आशा शर्मा, डा.अनुरिशा, डा.पद्मावती तनेजा, डा.पूर्णिमा, संजीत कुमार, हेमवती, विवेक उनियाल आदि उपस्थित रहे।


